एलन मस्क के नेतृत्व में अरबों डॉलर की तकनीकी दिग्गज कंपनी टेस्ला दुनिया भर में तकनीक के प्रति उत्साही लोगों के लिए एक ड्रीम कंपनी है. हर साल अनगिनत लोग टेस्ला में जॉब करने की ख्वाहिश रखते हैं, लेकिन कुछ चुनिंदा लोग ही इस कंपनी में नौकरी पाने में सफल हो पाते हैं. सस्टेनबल एनर्जी और इलेक्ट्रिक वाहनों के फील्ड में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली टेस्ला इंजीनियरिंग, डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग और बिजनेस ऑपरेशन्स में करियर बनाने का विकल्प देती है. 

यह भी पढ़ें- वो IAS जिन्होंने महाभारत के 'श्रीकृष्ण' से रचाई थी शादी, 12 साल बाद राहें जुदा

यहां पदों के हिसाब से शैक्षणिक योग्यताएं अलग-अलग होती हैं. कंपनी औपचारिक डिग्री की तुलना में कौशल, अनुभव और इनोवेशन पर ज्यादा जोर देती है. इंजीनियरों और डिजाइनरों से लेकर बिजनेस स्ट्रैटजिस्ट और टेक्नीशियन तक टेस्ला ऐसे लोगों की तलाश करता है जो असाधारण क्षमता, काम के प्रति अपने जुनून और दुनिया की सस्टेनेबल एनर्जी में बदलाव लाने का माद्दा रखते हैं.

किस जॉब के लिए किस डिग्री की होती है जरूरत
टेस्ला इंजीनियरिंग, बिजनेस, डिजाइन और स्पेशलाइज्ड फील्ड में योग्य उम्मीदवारों को नौकरी के अवसर देता है जिसमें स्पेशलाइज्ड डिग्री की जरूरत होती है. इंजीनियरिंग, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन या डिजाइन जैसे क्षेत्रों में डिग्री मांगी जाती है, लेकिन इसके अलावा सर्टिफिकेट और काम के अनुभव को भी तवज्जोह दी जाती है. नीचे हम आपको टेस्ला के कई फील्ड में डिग्री की जरूरत के बारे में आपको बताएंगे.

यह भी पढ़ें- कौन हैं IAS रिया डाबी के पति मनीष कुमार? यहां शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी

इंजीनियरिंग एंड मैन्युफैक्चरिंग
इलेक्ट्रिकल इंजीनियर : इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में स्नातक या स्नातकोत्तर.
मैकेनिकल इंजीनियर : मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक या स्नातकोत्तर.
सॉफ्टवेयर इंजीनियर : कंप्यूटर विज्ञान या सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में स्नातक या स्नातकोत्तर.
रोबोटिक्स इंजीनियर : रोबोटिक्स, मेक्ट्रोनिक्स या कंप्यूटर विज्ञान में डिग्री.
मैन्युफैक्चरिंग फील्ड  : इंडस्ट्रियल या मैन्युफैक्चरिंग इंजीनियरिंग डिग्री.

बिजनेस और ऑपरेशन्स
सप्लाई चेन मैनेजर: बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन या लॉजिस्टिक्स में स्नातक, एमबीए डिग्री को तरजीह दी जाती है.
फाइनेंस एंड अकाउंटिंग : फाइनेंस,अकाउंटिंग या इकोनॉमिक्ल में स्नातक या स्नातकोत्तर.
मार्केटिंग एंड सेल्स : मार्केटिंग, बिजनेस या संबंधित क्षेत्रों में स्नातक.

यह भी पढ़ें- पढ़ने का ऐसा जज्बा कि तिहाड़ जेल से दिया एग्जाम, कितने एजुकेटेड थे OP चौटाला?

डिजाइन
प्रोडक्ट डिजाइनर : इंडस्ट्रियल या प्रोडक्ट डिजाइन में डिग्री.
ग्राफिक डिज़ाइनर : ग्राफिक डिज़ाइन या विज़ुअल कम्युनिकेशन में डिग्री.

टेक्नीशियन 
मैंटेनेंस टेक्नीशियन: एचवीएसी, मेक्ट्रोनिक्स या मैकेनिकल सिस्टम में एसोसिएट डिग्री या प्रमाणपत्र.
बैटरी तकनीशियन : केमेस्ट्री या इलेक्ट्रॉनिक्स में प्रमाणपत्र या एसोसिएट डिग्री.

यह भी पढ़ें- इन दिनों क्या कर रही हैं UPSC टॉपर IAS सृष्टि देशमुख? जानें अभी कहां हैं पोस्टेड

टेस्ला का कौशल पर जोर
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क पारंपरिक योग्यताओं की तुलना में असाधारण क्षमता पर जोर देते हैं. मजबूत प्रॉब्लम सॉल्विंग एबिलिटी, एडेप्टेबिलिटी और प्रासंगिक अनुभव औपचारिक डिग्री से अधिक अहम हो सकते हैं. टेक्निकल एक्सपर्टीज, सर्टिफिकेशन (जैसे क्लाउड भूमिकाओं के लिए AWS, प्रोजेक्ट मैनेजरों के लिए PMP) या प्रभावशाली प्रोजेक्ट आपके एप्लीकेशन को और पुख्ता कर सकते हैं.

खास सुझाव
संबंधित क्षेत्र में इंटर्नशिप या सह-ऑप अनुभव प्राप्त करना आपके आवेदन को और मजबूत बनाता है. टेस्ला के मिशन के साथ तालमेल बिठाने और नवाचार के लिए जुनून दिखाने के लिए अपने रिज्यूमे को तैयार करना आपको दूसरों से अलग बनाएगा. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
How educated do you need to be to get a job at Elon Musk Company Tesla?
Short Title
एलन मस्क की Tesla में नौकरी पाने के लिए कितना पढ़ा-लिखा होना है जरूरी?
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Elon Musk Tesla
Caption

Elon Musk Tesla

Date updated
Date published
Home Title

एलन मस्क की Tesla में नौकरी पाने के लिए कितना पढ़ा-लिखा होना है जरूरी?

Word Count
567
Author Type
Author
SNIPS Summary
एलन मस्क की कंपनी में अनगिनत लोग नौकरी पाने का सपना देखते हैं लेकिन कुछ चुनिंदा लोगों को ही सफलता हाथ लगती है, जानें इस नामी कंपनी में जॉब पाने के लिए कितना पढ़ा-लिखा होना है जरूरी...
SNIPS title
एलन मस्क की Tesla में नौकरी पाने के लिए कितना पढ़ा-लिखा होना है जरूरी?