डीएनए हिंदी: अगर आप नौकरी की तलाश में है, लगातार मेहनत कर रहे हैं लेकिन वैकेंसी न निकलने की वजह से परेशान हैं तो अब आपके लिए गुड न्यूज है. नए साल 2023 में आपके लिए कई पदों पर बंपर वैकेंसी निकलने वाली है. अभ्यर्थियों के सुनहरा मौका लेकर नया साल आया है.
पुलिस, आबकारी, राजस्व समेत अलग-अलग विभागों में 20,000 से अधिक भर्तियां निकलने वाली हैं. आइए जानते हैं किन राज्यों में वैकेंसी है, कहां आप नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
मध्य प्रदेश में बंपर नौकरियां
मध्यप्रदेश में के कई सरकारी विभागों पर पद रिक्त हैं. पुलिस कांस्टेबल, जेल प्रहरी, वनरक्षक, पटवारी, स्टेनोग्राफर, प्लंबर समेत कई पदों पर भर्ती होने वाली है.
CBSE Board 10,12 Date Sheet Live Updates: बस कुछ ही घंटों में आ जाएगी डेट शीट, यहां से डाउनलोड करें PDF
एमपी में पटवारी पद पर बंपर होगी भर्ती
मध्य प्रदेश में पटवारी पद के लिए मेगा भर्ती निकलने वाली है. राज्य में 6,755 पदों पर पटवारियों की नियुक्ति होने वाली है. अभ्यर्थी 5 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकेंगे. अंतिम तिथि, 19 जनवरी है.
जेल प्रहरी, वनरक्षक समेत इन पदों पर भी मौके ही मौके
मध्य प्रदेश में जेल प्रहरी, वनरक्षक और क्षेत्र रक्षक पदों पर भी भर्ती निकली है. 20 जनवरी से इन पदों के लिए आवेदन किया जा सकेगा. 3 फरवरी अंतिम तिथि है. 11 मई से परीक्षाएं होंगी.
एमपी ग्रुप 4 के लिए भी बंपर वैकेंसी
मध्य प्रदेश में ग्रुप 4 के पदों पर भी बड़ी संख्या में वैकेंसी निकाली गई है. कुल 2,716 पद खाली हैं, जिन पर नियुक्ति होने वाली है. इनमें सहायक, स्टेनो टाइपिस्ट, स्टेनोग्राफर लेखपाल समेत कई अन्य पद शामिल हैं. 6 मार्च से आवेदन किया जा सकेगा.
Covid 19 LIVE Updates: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 4 यात्री मिले कोरोना पॉजिटिव, किए गए क्वारंटाइन
सिपाही भर्ती के लिए भी सुनहरा मौका
मध्य प्रदेश पुलिस जल्द ही कॉन्स्टेबल के 7500 पदों पर भर्ती निकालने वाली है. जनवरी में इसके संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Government Jobs 2023: नए साल में कई सरकारी विभागों में बंपर वैकेंसी, मिस न करें ये चांस