शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा गया कि सरकार ने वाणिज्य मंत्रालय के भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (IIFT) के दुबई में अपना पहला अपतटीय परिसर स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. IIFT ने कहा कि संस्थान को शिक्षा मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है , साथ ही गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के साथ-साथ विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से भी अनापत्ति प्रमाण पत्र मिल गए हैं. ये न केवल भारतीय प्रवासियों और वैश्विक शिक्षार्थियों की गतिशील जरूरतों को पूरा करेगा, बल्कि खाड़ी क्षेत्र में भारत की शैक्षिक उपस्थिति को भी मजबूत करेगा.
पीयूष गोयल ने कही ये बात
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, "यह वास्तव में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की भावना को दर्शाता है , जो भारतीय शिक्षा के अंतर्राष्ट्रीयकरण और वैश्विक स्तर पर विचार नेतृत्व को आकार देने में इसकी बढ़ती भूमिका में एक नया अध्याय जोड़ता है." परिसर शुरू करने से पहले संस्थान को यूएई से आवश्यक अनुमति लेनी होगी. शिक्षा मंत्रालय के अनुसार, आईआईएफटी, नई दिल्ली या इसके घटक इकाइयों के मौजूदा परिसर से संकाय या किसी भी शैक्षणिक बुनियादी ढांचे का कोई डायवर्जन नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-IPS Aarti Singh कौन हैं, खाकी वर्दी पहनने वाली डॉक्टर है यूपी की बेटी, अब मिटाएगी Mumbai से आतंकवाद
मंत्रालय का आदेश
मंत्रालय के 15 मई के आदेश में कहा गया है, "आईआईएफटी, नई दिल्ली के घरेलू परिसर में उत्पन्न राजस्व से किसी भी रूप में दुबई में प्रस्तावित अपतटीय परिसर में वित्तीय संसाधनों का कोई विचलन नहीं किया जाएगा." इस संस्थान की स्थापना 1963 में वाणिज्य मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त निकाय के रूप में भारत के बाहरी व्यापार क्षेत्र के लिए कौशल निर्माण में योगदान देने के लिए की गई थी.
एमबीए और पीएचडी कार्यक्रम
इसकी स्थापना अंतरराष्ट्रीय व्यापार से संबंधित आधुनिक प्रबंधन तकनीकों में व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से की गई थी. संस्थान के दीर्घकालिक कार्यक्रमों का पोर्टफोलियो विविध है, जो महत्वाकांक्षी अंतरराष्ट्रीय व्यापार अधिकारियों और मध्य-करियर पेशेवरों की आवश्यकताओं को पूरा करता है और इनमें नई दिल्ली और कोलकाता में दो वर्षीय एमबीए (अंतर्राष्ट्रीय व्यापार) और दिल्ली और कोलकाता में पीएचडी (प्रबंधन) कार्यक्रम शामिल हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

सरकार ने दुबई में पहला ऑफशोर कैंपस खोलने के आईआईएफटी के प्रस्ताव को दी मंजूरी