Goa Board HSSC Results: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) आज हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (HSSC) यानी कक्षा 12 के रिजल्ट का ऐलान करेंगे. गोवा बोर्ड 12वीं के नतीजे आज शाम 5 बजे जारी किए जाएंगे. स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट gbshse.in पर जाकर अपने नतीजे चेक कर पाएंगे. अपना रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने सीट नंबर, स्कूल इंडेक्स नंबर और नाम की जरूरत होती है.

यह भी पढ़ें- JEE में 5,83,000 से UPSC में पहली रैंक तक, आसान नहीं था IES हिमांशु थपलियाल का अफसर बनने का सफर

गोवा बोर्ड 2025 एचएसएससी परीक्षा में आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस और वोकेशनल स्ट्रीम को मिलाकर कुल 17,686 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इसकी परीक्षाएं 10 फरवरी से 1 मार्च तक 20 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थीं.

Goa Board HSSC Results कैसे करें डाउनलोड

स्टेप 1: गोवा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर गोवा बोर्ड कक्षा 12 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अगली विंडो पर सीट नंबर, जन्म तिथि, स्कूल इंडेक्स नंबर या नाम सहित लॉगिन क्रेडेंशियल डालें.
स्टेप 4: अब सबमिट बटन पर क्लिक करें और गोवा बोर्ड एचएसएससी 2025 परिणाम चेक और डाउनलोड करें.

यह भी पढ़ें- कौन हैं प्रिया जायसवाल जिन्होंने Bihar Board से किया टॉप? मार्कशीट में नंबर देखकर रह जाएंगे हैरान

पिछले साल गोवा बोर्ड की 12वीं कक्षा का रिजल्ट 21 अप्रैल को घोषित किया गया था. GBSHSE ने 2024 में 28 फरवरी से 18 मार्च के बीच 20 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की थी. पिछले साल गोवा बोर्ड HSSC परीक्षा देने वाले 17,511 स्टूडेंट्स में से 14,884 पास हुए जिससे कुल पास प्रतिशत लगभग 85 प्रतिशत रहा. पिछले साल 81.59 प्रतिशत लड़के और 88.06 प्रतिशत लड़कियां कक्षा 12 की गोवा बोर्ड परीक्षा में पास हुई थीं.

स्ट्रीमवार बात करें तो पिछले साल आर्ट्स स्ट्रीम में 86.33 प्रतिशत छात्र पास हुए थे, जबकि कॉमर्स, साइंस और वोकेशनल स्ट्रीम में पास प्रतिशत 90.78 प्रतिशत, 82.41 प्रतिशत और 76.45 प्रतिशत रहा था.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Goa Board HSSC Results will be declared today on gbshse in know steps to check result
Short Title
Goa Board HSSC Results: गोवा बोर्ड 12वीं के नतीजे आज होंगे जारी, gbshse.in पर यू
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Goa Board HSSC Results
Caption

Goa Board HSSC Results (सांकेतिक तस्वीर)

Date updated
Date published
Home Title

Goa Board HSSC Results: गोवा बोर्ड 12वीं के नतीजे आज होंगे जारी, gbshse.in पर यूं कर पाएंगे चेक

Word Count
348
Author Type
Author