GIC Recruitment 2024: जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने स्केल 1 ऑफिसर (असिस्टेंट मैनेजर) के पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 110 रिक्तियां भरी जाएंगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट gicre.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र के नए CM को है कानून से बिजनेस तक की समझ, जानें कितने पढ़े-लिखे हैं देवेंद्र फडणवीस
आवेदन करने की अंतिम तारीख 19 दिसंबर 2024 है. सहायक प्रबंधक (स्केल I अधिकारी) के पद के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के बाद ग्रुप डिस्कशन, इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा. लिखित परीक्षा 5 जनवरी, 2025 को आयोजित की जा सकती है. लिखित परीक्षा का एडमिट कार्ड परीक्षा से सात दिन पहले जारी किया जाएगा. ऑनलाइन टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू कुल 200 अंकों के लिए निर्धारित है. चयनित उम्मीदवारों को मुंबई स्थित हेड ऑफिस से काम करना होगा.
यह भी पढ़ें- आइंस्टीन से भी ज्यादा जीनियस है यह 10 साल का बच्चा, IQ जान इंजीनियर मां-बाप भी हैरान
पात्रता मानदंड
शैक्षिक योग्यता: जीआईसी सहायक प्रबंधक स्केल I अधिकारी पदों के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक न्यूनतम योग्यता स्नातक है. कुछ पदों के लिए स्नातकोत्तर को प्राथमिकता दी जाएगी.
आयु सीमा: इस पद के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 30 वर्ष है.
सैलरी डिटेल्स
आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि 50925 -2500 (14) - 85925 -2710 (4) -96765 रुपये के स्केल पर चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 50,925 रुपये का मूल वेतन और डीए, एचआरए, सीसीए आदि जैसे दूसरे भत्ते भी दिए जाएंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
GIC Recruitment 2024: असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर बंपर भर्तियां, 50 हजार होगी सैलरी