दिल्ली में कोचिंग संस्थान FIITJEE लिमिटेड के खिलाफ दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा यानी EOW मामला दर्ज किया है. FIITJEE पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है. 192 से ज्यादा छात्र व अभिभावकों ने संस्थानप भारी फीस वसूलने और कोचिंग नहीं देने का आरोप लगाया है. छात्रों का कहना है कि जनवरी में अचानक सेंटर को बंद कर दिया गया. उनकी फीस फीस भी वापस नहीं लौटाई जा रही है.
दरअसल, यह मामला ईस्ट दिल्ली के लक्ष्मीनगर और प्रीत विहार सेंटर से जुड़ा मामला है. ईओयू को दी शिकायत में कहा गया कि प्रीत विहार स्थित FIITJEE कोचिंग सेंटर को जनवरी 2025 में अचानक बंद कर दिया गया था. आरोप लगाया गया कि छात्रों को न तो कोचिंग दी जा रही है और न ही उनके पैसे वापस लौटाए जा रहे हैं. यह शिकातें बढ़कर 192 में हो गई हैं.
दिल्ली पुलिस ने EOW को सौंपा केस
वहीं, लक्ष्मीनगर सेंटर को लेकर आरोप लगाया कि संस्थान ने गलत विज्ञापन और सक्सेस का दावा करके धोखा दिया. छात्रों को आक्रर्थि करते हुए उनसे भारी फीस वसूली. ये शिकायतें पहले दिल्ली पुलिस के पास दर्ज की गई थीं. लेकिन बड़ी रकम और लेनदेन की विस्तृत जांच को देखते हुए मामले को आर्थिक अपराध शाखा यानी EOW को सौंप दिया गया.
ईओयू ने FIITJEE संस्थान के निदेशक समेत अन्य खिलाफ धारा 406 (आपराधिक विश्वासघात), 420 (धोखाधड़ी) और 120बी (आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डीसीपी स्तर की अधिकारी की अगुवाई में जांच की जा रही है. FIITJEE कोचिंग संस्थान के खिलाफ दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, भोपाल में भी धोखधड़ी के मामले दर्ज किए गए हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

सांकेतिक तस्वीर
FIITJEE कोचिंग संस्थान पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, दिल्ली EOW को मिलीं 192 शिकायतें, दर्ज की FIR