DUSU Election Result 2024 : दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव 2024-25 के लिए मतगणना के परिणाम आधिकारि परिणाम घोषित हो चुके हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव (डूसू) 2024 के परिणामों की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है. नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) के मटका मैन रौनक खत्री डूसू अध्यक्ष बने हैं. वहीं, उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के भानु प्रताप सिंह, सचिव पद पर मित्रविंदा करनवाल (एबीवीपी) और संयुक्त सचिव पद पर एनएसयूआई के लौकेश चौधरी ने जगह बनाई है. बता दें इस साल मुख्य मुकाबला नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के बीच दिख रहा है.
हाईकोर्ट के आदेश के बाद मतगणना
बता दें, हाईकोर्ट के आदेश के बाद सोमवार को मतगणना की गई. इसके अंतिम परिणाम अब आ चुके हैं. डूसू चुनाव 27 सितंबर को हुआ था और मतगणना 28 सितंबर को होनी थी, लेकिन इसमें लगभग तीन महीने की देरी हुई है. दिल्ली हाईकोर्ट ने डूसू चुनाव परिणामों पर तब तक रोग लगा दी थी, जब तक की पोस्टर, होर्डिंग और संपत्तियों को विरूपित करने वाली अन्य सामग्री को नहीं हटा दिया जाता और सार्वजनिक संपत्ति को साफ नहीं कर दिया जाता.
यह भी पढ़ें - Delhi School Closed: दिल्ली-NCR के स्कूलों को लेकर बड़ी खबर, आतिशी को क्यों लगी फटकार
7 साल बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में NSUI ने जीत दर्ज की।
— Veer Arjun (@VeerArjunDainik) November 25, 2024
NSUI के रौनक चौधरी @ronak_khatrii बने दिल्ली युनिवर्सिटी के अध्यक्ष
NSUI के लोकेश चौधरी @Lokeshnsui9 बने दिल्ली यूनिवर्सिटी के सह सचिव।@NSUIDelhi #DUSU_Elections_2024 pic.twitter.com/dLW62hF3Jv
सोशल मीडिया पर जश्न
डूसू चुनाव परिणाम आने के बाद सोशल मीडिया पर जश्न शुरू हो गया है. लोग खुशी भरे पोस्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा -'7 साल बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में NSUI ने जीत दर्ज की. NSUI के रौनक चौधरी @ronak_khatrii बने दिल्ली युनिवर्सिटी के अध्यक्ष, NSUI के लोकेश चौधरी @Lokeshnsui9 बने दिल्ली यूनिवर्सिटी के सह सचिव. @NSUIDelhi#DUSU_Elections_2024'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
DUSU Election Result 2024 : डूसू चुनाव की काउंटिंग पूरी, NSUI ने मारी बाजी, जानें किस पद पर किसने बनाई पकड़