डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) की ओर से डिफेंस साइंटिफिक इंफॉर्मेशन और डॉक्यूमेंटेशन सेंटर (DESIDOC) में 30 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकाली गई है. इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से अप्रेंटिसशिप पोर्टल mhrdnats.gov.in या nats.education.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
इब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस में 25 भर्तीयां और कंप्यूटर साइंस में 5 भर्तियां अप्रेंटिस पद पर निकाली गई हैं. जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया कि गैर-पंजीकृत अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र निरस्त किए जाने की संभावना है.
ऐसे करें अप्लाई
- इन पदों के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट drdo.gov.in पर जाना होगा.
- जिसके बाद होमपेज पर डीआरडीओ भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करना होगा.
- आपके सामने जो विंडो आएगी, उसमें आपको अपनी डिटेल्स भरनी होगी.
- सभी डिटेल्स को भरने के बाद आप एक बार जांच लें और फिर डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें.
- फॉर्म भरने के बाद इसका प्रिंटआउट निकाल लें.
जानिए योग्यता और वेतन
लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस के उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना जरूरी है, इसके साथ-साथ मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस की डिग्री होना जरूरी है. 12वीं के साथ डिप्लोमा इन लाइब्रेरी साइंस वाले उम्मीदवार भी इस अप्रेंटिसशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं. कंप्यूटर साइंस में अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस होना अनिवार्य है. इस भर्ती में चुने जाने वाले उम्मीदवारों को को स्टाइपेंड के रूप में 8 हजार रुपए से 9 हजार रुपए रुपये प्रति माह मिलेंग. ग्रेजुएशन वाले उम्मीदवारों को स्टाइपेंड के रूप में 9 हजार रुपये प्रति महीना, 12th पास और कंप्यूटर इन डिप्लोमा साइंस वाले उम्मीदवारों को 8000 रुपये प्रति माह स्टाइपेंड दिया जाएगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

DRDO Apprentice Vacancy
DRDO Recruitment 2024: DRDO में अप्रेंटिस पदों के लिए निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई