दिल्ली यूनिवर्सिटी ने नॉन टीचिंग पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 दिसंबर है. जो उम्मीदवार सहायक रजिस्ट्रार, वरिष्ठ सहायक और सहायक के पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे du.ac.in पर जा सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट के होमपेज पर जाकर work with DU को क्लिक कर ध्यानपूर्वक आवेदन पत्र भरें.

यह भी पढ़ें- ये हैं भारत के सबसे अमीर IAS अधिकारी, IIT से UPSC तक का कुछ यूं रहा सफर

कितने पदों पर हो रहीं भर्तियां-
जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे वैकेंसी डिटेल्स, ग्रेड पे और आरक्षण मानदंड के अनुसार सीटों की संख्या सहित जानकारी के बारे में डिटेल्स जान सकते हैं-

आवेदन शुल्क-
इन पदों के लिए आवेदन शुल्क सामान्य और अनारक्षित श्रेणियों के लिए 1000 रुपये, महिलाओं, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटिगरी के उम्मीदवारों के लिए 800 रुपये और एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है.

यह भी पढ़ें- कौन हैं स्वदेस की 'गीता' गायत्री जोशी के पति? हार्वर्ड से की है पढ़ाई, विमान उड़ाने का भी है लाइसेंस

कौन कर सकता है आवेदन-
सहायक रजिस्ट्रार के पद के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए-
- कम से कम 55 प्रतिशत अंकों या समकक्ष ग्रेड के साथ मास्टर डिग्री और आयु सीमा 40 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

वरिष्ठ सहायक के पद के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए:
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक की डिग्री और लेवल 4 में सहायक या समकक्ष के रूप में तीन साल का अनुभव. अनुभव केंद्र, राज्य, विश्वविद्यालय, पीएसयू या किसी स्वायत्त निकाय या निजी या कॉर्पोरेट कंपनियों में होना चाहिए. किसी निजी या कॉरपोरेट कंपनी का न्यूनतम वार्षिक कारोबार कम से कम 200 करोड़ रुपये या उससे अधिक होना चाहिए.

-अभ्यर्थी को कंप्यूटर एप्लीकेशन, नोटिंग और ड्राफ्टिंग आदि में दक्ष होना चाहिए और आयु सीमा 35 वर्ष होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें- इन दिनों क्या कर रही हैं UPSC टॉपर IAS सृष्टि देशमुख? जानें अभी कहां हैं पोस्टेड

सहायक पद के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए:
- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक की डिग्री और किसी विश्वविद्यालय, अनुसंधान प्रतिष्ठान, केंद्र, राज्य, पीएसयू, स्वायत्त निकाय या निजी या कॉरपोरेट कंपनियों में जूनियर सहायक पद के रूप में दो साल का अनुभव. किसी निजी या कॉरपोरेट कंपनी का न्यूनतम वार्षिक कारोबार कम से कम 200 करोड़ रुपये या उससे अधिक होना चाहिए.

–अंग्रेजी टाइपिंग की गति 35 शब्द प्रति मिनट या हिंदी टाइपिंग की गति 30 शब्द प्रति मिनट और आयु सीमा 32 वर्ष होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें- कितनी पढ़ी-लिखी हैं अल्लू अर्जुन की वाइफ? जानें बिजनेस वुमेन स्नेहा रेड्डी की नेटवर्थ

चयन प्रक्रिया
तीनों पदों के लिए चयन प्रक्रिया अलग-अलग है लेकिन सभी उम्मीदवारों को तीन चरणों से गुजरना पड़ेगा जिसमें प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के बाद साक्षात्कार या पर्सनालिटी टेस्ट शामिल है. प्रत्येक पद के लिए पाठ्यक्रम भी अलग-अलग है और प्रत्येक परीक्षा की अवधि 2 घंटे निर्धारित है.

सभी पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा के पाठ्यक्रम में जनरल नॉलेज, रीजनिंग एंड मैथमेटिकल एबिलिट और एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ हायर एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Delhi University non teaching recruitment 2024 apply for assistant registrar senior assistant and assistant posts at du ac in
Short Title
दिल्ली यूनिवर्सिटी में नौकरी का मौका, जानें योग्यता और सैलरी से जुड़ी डिटेल्स
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
 Delhi University non teaching recruitment 2024
Caption

Delhi University (फाइल फोटो)

Date updated
Date published
Home Title

दिल्ली यूनिवर्सिटी में नौकरी का मौका, जानें योग्यता और सैलरी से जुड़ी डिटेल्स

Word Count
564
Author Type
Author
SNIPS Summary
दिल्ली यूनिवर्सिटी में नॉन टीचिंग पदों पर भर्तियां शुरू हो चुकी हैं, आप इस भर्ती से जुड़ी सारी डिटेल्स यहां पा सकते हैं...
SNIPS title
दिल्ली यूनिवर्सिटी में नौकरी का मौका, जानें योग्यता और सैलरी से जुड़ी डिटेल