Delhi Nursery Admission 2025: दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में 2025-26 शैक्षणिक वर्ष के लिए नर्सरी, केजी और कक्षा 1 में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. अभिभावक 20 दिसंबर 2024 तक प्रवेश के लिए ₹25 रुपये का रजिस्ट्रेशन फीस देकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. दिल्ली नर्सरी प्रवेश 2025 के लिए चयन पॉइंट सिस्टम पर आधारित होगा जिसमें स्कूल की निकटता, भाई-बहन की स्थिति, एकल-अभिभावक परिवार, गर्ल स्टूडेंट्स को प्राथमिकता और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग जैसे मानदंडों का मूल्यांकन करके तैयार किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- यूट्यूब की 4 महीने की तैयारी से पास की UPSC की परीक्षा, लाईं 14वीं रैंक, जानें IAS तरुणी पांडेय की सक्सेस स्टोरी
यहां देखें Delhi Nursery Admission 2025 का पूरा शेड्यूल-
प्रवेश प्रक्रिया की शुरुआत- 28 नवंबर 2024
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 20 दिसंबर 2024
आवेदकों के डिटेल्स अपलोड करना- 3 जनवरी 2025
पॉइंट सिस्टम के अंतर्गत मार्क्स अपलोड करना- 10 जनवरी 2025
चयनित उम्मीदवारों की पहली सूची- 17 जनवरी 2025
पहली सूची से जुड़े समस्याओं का समाधान- 18–27 जनवरी 2025
चयनित उम्मीदवारों की दूसरी सूची- 3 फरवरी 2025
दूसरी सूची से जुड़े समस्याओं का समाधान- 5-11 फरवरी 2025
प्रवेश प्रक्रिया समाप्त- 14 मार्च 2025
Delhi Nursery Admission 2025 के लिए आयु मानदंड
अभ्यर्थियों को 31 मार्च 2025 तक निम्नलिखित आयु आवश्यकताएं पूरी करनी होंगी-
नर्सरी (प्री-स्कूल)-3–4 साल
केजी (प्री-प्राइमरी)-4–5 साल
क्लास 1- 5–6 साल
यह भी पढ़ें- कौन हैं 'संभल को संभालने' वाले DM राजेंद्र पेंसिया? टीचर से IAS बनने तक का कुछ ऐसा रहा सफर
Delhi Nursery Admission 2025 एड्रेस प्रूफ के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत-
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए अभिभावकों को वैध एड्रेस प्रूफ सबमिट करना होगा. नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट्स को वैध माना जाएगा-
- बच्चे के नाम वाला राशन कार्ड या स्मार्ट कार्ड
-बच्चे या माता-पिता का निवास प्रमाण पत्र
- माता-पिता में से किसी एक का मतदाता पहचान पत्र (ईपीआईसी)
- माता या पिता में से किसी एक का आधार/यूआईडी कार्ड
- माता-पिता के नाम पर बिजली, पानी या एमटीएनएल टेलीफोन बिल
- माता-पिता या बच्चे का पासपोर्ट
कैसे करें Delhi Nursery Admission 2025 के लिए आवेदन-
दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए अभिभावक इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: नर्सरी एडमिशन के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें और आवेदन पत्र भरें.
स्टेप 4: आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें जैसे कि पता प्रमाण और जन्म प्रमाण पत्र.
स्टेप 5: ₹25 का आवेदन शुल्क जमा करें.
स्टेप 6: फॉर्म जमा करें और संदर्भ के लिए एक प्रति डाउनलोड करें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दिल्ली में नर्सरी एडमिशन की रेस शुरू, इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत