अगर आप दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन या पोस्टग्रेजुएशन करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है. डीडीयू में एडमिशन की प्रक्रिया करीब पूरी कर ली गई है और 27 जून से इसका एंट्रेस एग्जाम शुरू होकर 8 जुलाई तक चलेगा.
बता दें इस एंट्रेस एग्जाम में अंडरग्रेजुएट कोर्स के 14 पाठ्यक्रमों की कुल 4863 सीटों पर स्टूडेंट्स को एडमिशन मिलेगा. इसके अलावा पोस्टग्रेजुएट कोर्स के 47 पाठ्यक्रमों की 4131 सीटों पर एडमिशन के लिए एंट्रेस टेस्ट करवाया जाएगा.
यह भी पढ़ें- जामिया मिलिया इस्लामिया की UPSC की फ्री कोचिंग का कब होगा एंट्रेस टेस्ट? जान लें एग्जाम पैटर्न
इस साल घट गए आवेदन
बता दें पिछले साल के मुकाबले इस साल काफी कम स्टूडेंट्स ने डीडीयू में पढ़ाई के लिए आवेदन किया है. बीए कोर्स में 5402, बीएससी बायो में 3936, बीएससी गणित में 2435, बीकॉम में 2068, बीसीए में 2068, बीए एलएलबी में 2066, बीएसससी एग्रीकल्चर में 1806, बीटेक में 1563 और बीबीए के लिए 981 स्टूडेंट्स ने अप्लाई किया है.
यह भी पढ़ें- DU PG Admission 2024 का शेड्यूल जारी, 22 जून से एडमिशन शुरू
पोस्टग्रेजुएशन के लिए आए इतने एप्लीकेशन
अगर पोस्टग्रेजुएट कोर्सेस की बात करें तो एलएलबी में 3227, एमएससी जूलॉजी में 958, एम कॉम में 916, एमबीए में 661, एलएलएम में 631, एमएससी एग्रीकल्चर में 548, एमए राजनीति शास्त्र में 534, एमएससी मैथ्स में 500, एमएड में 424, एमएससी केमिस्ट्री में 405, एमएससी अंग्रेजी में 343, एमएससी इतिहास में 342, एमएससी बॉटनी में 341, एमए समाजशास्त्र में 327 स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है.
बता दें इस साल यूजीसी से डीडीयू को कैटेगरी 1 का दर्जा मिला है. इसके अलावा क्यूएस रैंकिंग में भी डीडीयू की रैंकिंग में सुधार आया है. QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग: सदर्न एशिया 2024 में डीडीयू को 258वीं रैंक मिली है.
एजुकेशन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
DDU से UG या PG करना चाहते हैं? इस तारीख से शुरू होंगे एंट्रेस एग्जाम