CUET UG 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) अंडरग्रेजुएट कोर्सेज के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 24 मार्च 2025 तक बढ़ा दी है. इससे पहले CUET UG 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 22 मार्च को रात 11 बजे तक थी. एनटीए ने ऑफिशियल नोटिस जारी कर कहा, 'उम्मीदवारों के अनुरोध पर सीयूईटी यूजी 2025 के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा करने की समय सीमा 24 मार्च 2025 को रात 11:50 बजे तक बढ़ा दी गई है.'
यह भी पढ़ें- CUET UG 2025: दो दिन में बंद हो जाएगा सीयूईटी यूजी का रजिस्ट्रेशन विंडो, इस डायरेक्ट लिंक से फटाफट करें अप्लाई
CUET UG 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?
स्टेप 1: NTA CUET UG की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: 'New Candidate Registration' पर क्लिक करें और अपने लॉगिन क्रेडेंशियल बनाएं और CUET 2025 पोर्टल पर लॉग इन करें.
स्टेप 3: अपनी सही पर्सनल और अकेडमिक डिटेल्स दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
स्टेप 4: प्रवेश परीक्षा के लिए अपने इच्छित विषय चुनें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
स्टेप 5: अपने एप्लीकेशन फॉर्म को ठीक से चेक करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें. सबमिट किए गए रजिस्ट्रेशन फॉर्म की एक प्रति अपने पास रख लें.
CUET UG 2025 रिवाइज्ड एग्जाम पैटर्न
इस साल CUET UG 2025 की परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड फॉर्मेट में आयोजित की जाएगी. इसके अलावा इस साल से स्टूडेंट्स को अब अपने कक्षा 12 के पाठ्यक्रम के आधार पर विषय चुनने की बाध्यता नहीं है यानी अब वे अपनी पिछली पढ़ाई की परवाह किए बिना कोई भी विषय चुन सकते हैं. इसके अलावा चयन के लिए उपलब्ध विषयों की कुल संख्या 63 से घटाकर 37 कर दी गई है. इसमें 13 भाषाएं और 23 डोमेन वाले सब्जेक्ट शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- CUET UG 2025: 8 मई से शुरू होगा सीयूईटी यूजी का एग्जाम, इन 5 टिप्स से बेहतरीन हो जाएगी आपकी तैयारी
परीक्षा तीन खंडों में विभाजित है. खंड 1 भाषा दक्षता पर केंद्रित है जिसमें उम्मीदवार 13 भाषाओं में से चुन सकते हैं. यह पढ़ने की समझ, शब्दावली और व्याकरण कौशल का आकलन करता है. खंड 2 डोमेन स्पेसिफिक सब्जेक्ट को कवर करता है जहां छात्र अपनी शैक्षणिक रुचियों के आधार पर 23 विषयों में से चुन सकते हैं. इस पेपर के सवाल कक्षा 12 के पाठ्यक्रम के अनुसार डिज़ाइन किए गए हैं. खंड 3 सामान्य परीक्षा है जिसमें सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स, लॉजिकल रीजनिंग और कॉम्पिटेटिव एप्टीट्यूड से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे.
यह भी पढ़ें- CUET UG 2025: सीयूईटी यूजी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, cuet.nta.nic.in पर यूं करें अप्लाई
CUET UG 2025 परीक्षा में सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीपल टॉइस वाले होंगे. उम्मीदवारों को दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनना होगा. हर सही जवाब पर 5 नंबर दिए जाएंगे और हर गलत जवाब पर 1 नंबर काट लिया जाएगा. सीयूईटी यूजी के पेपर इंग्लिश के अलावा 12 रीजनल लैंग्वेज में उपलब्ध होगा.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

CUET UG 2025 (Image: ANI)
CUET UG 2025: सीयूईटी यूजी के आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी, इस डेट तक करें अप्लाई