सीबीएसई ने नोटिस जारी कर बड़ी जानकारी दी है.दकअसल, दिसंबर में होने वाली सीटेट परीक्षा 2024 स्थगित कर दी गई है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी है. ये परीक्षा पहले 1 दिसंबर 2024 को आयोजित की जानी थी. सीबीएसई सीटेट की आधिकारिक साइट ctet.nic.in पर नई डेट मौजूद है.
कब होगी परीक्षा
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, 1 दिसंबर 2024 को होने वाली सीबीएसई सीटीईटी दिसंबर 2024 परीक्षा अब 15 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा स्थगित करने का निर्णय प्रशासनिक कारणों से लिया गया था. बोर्ड ने ये भी कहा है कि यदि किसी शहर में अधिक उम्मीदवार हैं, तो वो 14 दिसंबर 2024 को परीक्षा आयोजित कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-राजस्थान CET एडमिट कार्ड का डायरेक्ट लिंक, यूं करें डाउनलोड
ऐसे करें आवेदन
जिन उम्मीदवारों ने अभी तक परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है,वो
- सबसे पहले CBSE CTET Official Website ctet.nic.in पर जाएं.
- होम पेज पर उपलब्ध CTET December 2024 Link पर क्लिक करें.
- एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को खुद को रजिस्टर करना होगा.
- अकाउंट में लॉग इन करें और फॉर्म भरें.
- आवेदन पत्र भरने के बाद परीक्षा शुल्क का भुगतान करें.
- सबमिट पर क्लिक करें. आगे की जरूरत के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
CTET Exam 2024: दिसंबर में होने वाली सीटेट एग्जाम रद्द, CBSE ने जारी किया नोटिस, जानें कब होगी परीक्षा