CTET Admit Card 2024: CBSE ने घोषणा की है कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) दिसंबर 2024 के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से दो दिन पहले जारी किए जाएंगे.सीटेट 2024 की परीक्षा 14 और 15 दिसंबर को निर्धारित की गई है, ऐसे में एडमिट कार्ड क्रमशः 12 और 13 दिसंबर को जारी किए जाएंगे. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in से इसे डाउनलोड कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र के नए CM को है कानून से बिजनेस तक की समझ, जानें कितने पढ़े-लिखे हैं देवेंद्र फडणवीस
CTET Admit Card 2024 डाउनलोड करने के स्टेप्स-
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उसपर दिए गए डिटेल्स को ठीक तरह से चेक कर लें ताकि किसी गलती की कोई गुंजाइश न रहे. उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे-
- CTET दिसंबर 2024 की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर उपलब्ध एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें.
- आपको एक लॉगिन विंडो दिखाई देगी. अपना आवेदन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके सबमिट करें.
- आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर विजिबल होगा. इसका प्रिंटआउट ले लें क्योंकि बिना एडमिट कार्ड के आप एग्जाम सेंटर में प्रवेश नहीं कर पाएंगे.
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे CTET एडमिट कार्ड 2024 के बारे में नवीनतम अपडेट पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट को लगातार विजिट करते रहें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
CTET Admit Card 2024 कब होगा जारी? CBSE ने बता दी तारीख