CTET 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) दिसंबर 2024 की तारीख और सिटी स्लिप जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने CTET दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर सिटी स्लिप चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. CBSE 14 दिसंबर 2024 को CTET की परीक्षा आयोजित करेगा और जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी करेगा.
यह भी पढ़ें- आइंस्टीन से भी ज्यादा जीनियस है यह 10 साल का बच्चा, IQ जान इंजीनियर मां-बाप भी हैरान
CTET December 2024 की तारीख और सिटी स्लिप डाउनलोड करने के स्टेप्स-
जो उम्मीदवार CTET दिसंबर 2024 की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे CTET दिसंबर 2024 की परीक्षा का सिटी स्लिप की चेक और डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-
स्टेप 1: CTET 2024 की आधिकारिक वेबसाइट यानी ctet.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर 'View Date & City for CTET Dec- 2024' के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा.
स्टेप 4: पूछे गए क्रेडेंशियल यानी अपना आवेदन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 5: आपकी CTET दिसंबर 2024 सिटी स्लिप स्क्रीन पर दिखाई देगी.
स्टेप 6: इसे डाउनलोड करें और भविष्य में इस्तेमाल के लिए इसका एक प्रिंट आउट भी अपने पास जरूर रख लें.
CTET 2024 में दो पेपर पेपर 1 (कक्षा 1 से 5 के लिए) और पेपर 2 (कक्षा 6 से 8 के लिए) आयोजित किया जाएगा. CTET 2024 का रिजल्ट जीवनभर के लिए मान्य होगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
CTET 2024 December की तारीख और सिटी स्लिप जारी, ctet.nic.in पर यूं करें चेक