CSIR UGC NET 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च CSIR UGC NET जुलाई परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है. जिन कैंडिडेट्स ने CSIR यूजीसी नेट की परीक्षा दी थी, वे ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- रेलवे में निकलीं अप्रेंटिस की बंपर भर्तियां, 10वीं पास इस तारीख से करें आवेदन
कैसे डाउनलोड करें CSIR UGC NET 2024 की आंसर की-
-सबसे पहले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर जाकर Final answer key के लिंक पर क्लिक करें.
- फिर कैंडिडेट्स अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- फाइनल आंसर की आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगी. इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य में इस्तेमाल के लिए इसे अपने पास सेव रख लें.
यह भी पढ़ें- SSC कांस्टेबल के पदों पर कर रहा बंपर भर्तियां, 10वीं पास करें अप्लाई
बता दें कैंडिडेट्स का स्कोरकार्ड भी फाइनल आंसर की पर आधारित होगा और एनटीए कभी भी फाइनल आंसर की जारी कर सकता है.
यहां क्लिक करके आप फटाफट अपना आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं.
CSIR यूजीसी नेट जुलाई का एग्जाम देशभर के 187 शहरों के 348 एग्जाम सेंटर्स में 25, 26 और 27 जुलाई को आयोजित किया गया था. इस एग्जाम के लिए कुल 2,25,335 कैंडिडेट्स ने रजिस्टर किया था.
संयुक्त CSIR-UGC NET एक परीक्षा है जिसे विभिन्न शैक्षणिक और शोध अवसरों के लिए भारतीय नागरिकों की पात्रता निर्धारित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इनमें जूनियर रिसर्च फ़ेलोशिप (JRF) के लिए अर्हता प्राप्त करना और सहायक प्रोफेसर पद के लिए पात्रता या पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश शामिल है. यह परीक्षा भारतीय विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और शोध संस्थानों के पदों के लिए लागू है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
CSIR UGC NET 2024: फाइनल आंसर की जारी, csirnet.nta.ac.in से ऐसे करें डाउनलोड