सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) बिहार ने एक नई वेबसाइट csbc.bihar.gov.in लॉन्च की है. बोर्ड ने कहा है कि अब सभी नए अपडेट्स नई वेबसाइट पर ही शेयर किए जाएंगे. बिहार पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024 का इंतजार कर रहे कई उम्मीदवारों का स्कोरकार्ड भी जल्द ही नई वेबसाइट पर प्रकाशित होने की उम्मीद है. पिछली वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर अब रिजल्ट या आंसर की जारी नहीं की जाएगी.
बता दें बिहार पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा 7, 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त को राज्य के 38 जिलों में आयोजित की गई थी. यह परीक्षा पेन और पेपर के माध्यम से आयोजित की गई थी.
यह भी पढ़ें- कैसे इंजीनियर से IAS अधिकारी बनीं तेजस्वी राणा? बिना कोचिंग क्रैक की UPSC
कैसे चेक करें बिहार पुलिस कांस्टेबल परिणाम 2024
— CSBC की नई वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाएं.
– होमपेज पर बिहार पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
— अपने लॉगइन डिटेल्स जैसे एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
— परिणाम आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
— सभी विवरणों की जांच कर लें और आगे उपयोग के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट ले लें.
यह भी पढ़ें- IITian जिन्होंने UPSC की तैयारी के लिए छोड़ दी 1 करोड़ सैलरी वाली नौकरी
CSBC ने पहले पेपर लीक होने के कारण बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा स्थगित कर दी थी. परीक्षा पहले 1 अक्टूबर को आयोजित की गई थी, लेकिन कुछ उम्मीदवारों को इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग करके परीक्षा में नकल करते हुए पकड़ा गया था जिसके बाद इसे स्थगित कर दिया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक परीक्षा से एक दिन पहले प्रश्नपत्र लीक हो गया था और कई उम्मीदवारों को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया था. परीक्षा 1, 7 और 15 अक्टूबर को दो पालियों में आयोजित होने वाली थी लेकिन बाद में इसे रद्द कर दिया गया.
CSBC ने 45,667 उम्मीदवारों के आवेदन भी अस्वीकार कर दिए हैं. बोर्ड ने इन उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है और उनका आवेदन रिजेक्ट करने का कारण भी बताया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
बदल गई बिहार पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट, अब यहां आएगा कांस्टेबल परीक्षा का रिजल्ट