नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT) 2025 के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. आवेदक 13 दिसंबर रात 9.50 बजे तक अपना फॉर्म exam.nta.ac.in/CMAT/ पर जमा कर सकते हैं. इसके बाद करेक्शन विंडो 15 से 17 दिसंबर 2024 तक खुलेगी. एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड 17 और 20 जनवरी 2025 को जारी किए जाएंगे. CMAT 2025 का आयोजन 25 जनवरी 2025 को किया जाएगा. यह एग्जाम 3 घंटे का होगा. टेस्ट पेपर में 400 अंकों के 100 प्रश्न होंगे.
यह भी पढ़ें- ये हैं भारत के सबसे अमीर IAS अधिकारी, IIT से UPSC तक का कुछ यूं रहा सफर
पात्रता मापदंड
आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए. उम्मीदवार के पास किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. स्नातक की डिग्री के अंतिम वर्ष के स्टूडेंट्स जिनके परिणाम शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए प्रवेश शुरू होने से पहले घोषित किए जाएंगे, वे भी आवेदन करने के पात्र हैं. CMAT 2025 का पेपर देने के लिए कोई आयु सीमा नहीं है.
ऑफिशियल इन्फॉर्मेंशन बुलेटिन में आप सारे डिटेल्स पा सकते हैं.
आवेदन शुल्क
अनारक्षित श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों को 2500 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि जनरल-ईडब्ल्यूएस / एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / ओबीसी-(एनसीएल) / महिला उम्मीदवारों / ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों के लिए 1250 रुपये का शुल्क लागू होगा.
यह भी पढ़ें- रिक्शा चलाने वाले के बेटे ने कैसे क्रैक की UPSC? रुला देगी IAS गोविंद जायसवाल की कहानी
CMAT 2025 के लिए आवेदन करने के स्टेप्स
-आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/CMAT/ पर जाएं.
- होमपेज पर CMAT 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें
- रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन प्रक्रिया आगे बढ़ाएं.
- फॉर्म भरें, आवेदन शुल्क का भुगतान करें और अपना फॉर्म सबमिट करें.
- भविष्य के के लिए प्रिंटआउट ले लें.
CMAT 2025 के लिए आवेदन करने का सीधा लिंक
कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT) देश में मैनेजमेंट कोर्स में एडमिशन के लिए एक नेशनल लेवल की प्रवेश परीक्षा है. यह परीक्षा AICTE से संबद्ध/भाग लेने वाले संस्थानों को अपने संस्थान में मैनेजमेंट कोर्स में प्रवेश के लिए उपयुक्त स्नातक उम्मीदवारों का चयन करने में मदद करती है.
अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट करके चेक कर सकते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
CMAT 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, exam.nta.ac.in पर इस डेट तक करें अप्लाई