CLAT 2025: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने 7 दिसंबर 2024 को यूजी और पीजी दोनों पाठ्यक्रमों के लिए कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2025 के नतीजे जारी कर दिए हैं. CLNU ने काउंसलिंग शेड्यूल भी जारी कर दिया है और इसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 20 दिसंबर रात 10 बजे तक है. उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और रजिस्टर्ड फोन नंबर पर ईमेल और एसएमएस के जरिए एडमिशन काउंसलिंग प्रोसेस के लिए सूचना दी जाएगी.
यह भी पढ़ें- CLAT 2025 Results और फाइनल आंसर की जारी, consortiumofnlus.ac.in पर इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक
मिनिमम देने होंगे 15 प्रिफरेंस
ऑफिशियल नोटिस में कहा गया है कि आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कंसोर्टियम ऑफ एनएलयू की वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर अपने CLAT अकाउंट में लॉग इन करना होगा और पुष्टि करनी होगी कि उन्हें हर राउंड के दौरान काउंसलिंग के लिए आमंत्रित किया गया है. उनसे यह भी अनुरोध किया गया है कि वे भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों के पेज पर उपलब्ध एनएलयू के ब्रोशर की समीक्षा करके विभिन्न कार्यक्रमों और सीट मैट्रिक्स की समीक्षा करें और सावधानीपूर्वक अपनी प्रिफरेंस चुनें. हर किसी को कम से कम 15 प्रिफरेंस देने होंगे.
उम्मीदवारों को 20 दिसंबर 2024 को रात 10 बजे तक काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करना होगा. सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 30,000 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं एसटी, एससी, ओबीसी, बीसी, ईडब्ल्यूएस और पीडब्ल्यूडी श्रेणियों को 20,000 रुपये का भुगतान करना होगा.
यह भी पढ़ें- CLAT 2025 के लिए इस तारीख से शुरू होगी काउंसलिंग, जानें डिटेल्स
CLAT 2025 काउंसलिंग शेड्यूल
एडमिशन काउंसलिंग के पांच राउंड होंगे. जिन उम्मीदवारों को शुरुआती राउंड में सीट आवंटित नहीं होते, उन्हें काउंसलिंग के अगले राउंड का इंतज़ार करना होगा. पहली सीट आवंटन सूची 26 दिसंबर 2024 को, दूसरी 10 जनवरी 2025 को और तीसरी मेरिट सूची 24 जनवरी 2025 को जारी की जाएगी.
आधिकारिक सूचना के अनुसार 14 मई 2025 के बाद वैकेंसी के आधार पर सीटों को भरने के लिए प्रवेश काउंसलिंग का चौथा और पांचवां दौर मई 2025 में आयोजित किया जाएगा. इस समय सभी उपलब्ध सीटें अगले पात्र उम्मीदवारों को आवंटित की जाएंगी. प्रवेश काउंसलिंग प्रक्रिया के पांचवें दौर के बाद कंसोर्टियम द्वारा आयोजित प्रवेश प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
CLAT 2025 काउंसलिंग का शेड्यूल जारी, 20 दिसंबर तक कराना होगा रजिस्ट्रेशन