CLAT 2025: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) ने CLAT 2025 के लिए महत्वपूर्ण तारीखों की घोषणा करते हुए एक नोटिस जारी किया है. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक CLAT की काउंसलिंग 11 दिसंबर 2024 से शुरू होगी. बता दें CLAT 2025 काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन 11 दिसंबर से 20 दिसंबर 2024 तक होगा.
यह भी पढ़ें- कितनी पढ़ी-लिखी हैं 'आधुनिक मीरा' जया किशोरी? धार्मिक कथाओं के अलावा यहां से होती है कमाई
CLAT 2025 काउंसलिंग की अहम तारीखें
10 दिसंबर को आएगा रिजल्ट
आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) आज 2 दिसंबर 2024 को CLAT प्रोविजनल आंसर की जारी करेगा. वहीं फाइनल आंसर की 9 दिसंबर 2024 को जारी होने वाली है और रिजल्ट का ऐलान 10 दिसंबर 2024 को किया जाएगा. CLAT 2025 की परीक्षा 1 दिसंबर 2024 को देशभर के एग्जाम सेंटर्स आयोजित की गई थी. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) के आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाने की सलाह दी जाती है.
यहां क्लिक कर उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
CLAT 2025 के लिए इस तारीख से शुरू होगी काउंसलिंग, जानें डिटेल्स