अगर आप CLAT 2025 की आंसर की का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे तो आपके इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं. कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने CLAT 2025 की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है. उम्मीदवार consortiumofnlus.ac.in से CLAT 2025 की आंसर की को एक्सेस और डाउनलोड कर सकते हैं. आंसर की के किसी जवाब पर आपत्ति करने के लिए ऑब्जेक्शन विंडो 2 दिसंबर शाम 4 बजे से 3 दिसंबर शाम 4 बजे तक खुली रहेगी. उम्मीदवार को प्रति आपत्ति 1,000/- रुपये का शुल्क देना होगा. अगर कोई आपत्ति वैध मानी जाती है तो शुल्क उसी खाते में वापस कर दिया जाएगा. किसी अन्य खाते में शुल्क जमा करने के अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- आइंस्टीन से भी ज्यादा जीनियस है यह 10 साल का बच्चा, IQ जान इंजीनियर मां-बाप भी हैरान
CLAT 2025 Answer Key डाउनलोड करने के स्टेप्स-
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके CLAT आंसर की को डाउनलोड कर सकते हैं.
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर CLAT 2025 टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3: CLAT 2025 आंसर की को डाउनलोड करने का लिंक ढूंढें पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अपने क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉग इन करें.
स्टेप 5: CLAT 2025 आंसर की की समीक्षा करें और उसे डाउनलोड करें.
स्टेप 6: अपने रिकॉर्ड के लिए एक प्रिंटआउट लें और इसे अपने डिवाइस पर सहेज कर रखें या इसका प्रिंट लें,
यहां क्लिक करके भी उम्मीदवार आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
CLAT Answer Key 2025 जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड