सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी CBSE ने 12वीं बोर्ड के नतीजे जारी कर दिए हैं. स्टूडेंट्स सीबीएसई बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं. इस साल सीबीएसई बोर्ड की 12वीं क्लास का पास परसेंट 87.98 फीसदी रहा. करीब 24 हजार स्टूडेंट्स को सीबीएसई की 12वीं बोर्ड में 95 फीसदी से अधिक अंक और 1.16 लाख स्टूडेंट्स को करीब 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल हुए हैं.
इस साल रिजल्ट में लड़कियां, लड़कों से आगे रहीं. लड़कियों का पास परसेंट 91.52 फीसदी और लड़कों का पास परसेंट 85.12 फीसदी रहा. अगर रीजनल वाइज़ पास परसेंट देखें तो पहले नंबर पर त्रिवेंद्रम रहा जहां 99.91 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए, दूसरे नंबर पर विजयवाड़ा 99.04 फीसदी और तीसरे नंबर 96.95 फीसदी के साथ चेन्नई रहा.
आप UMANG ऐप के जरिए भी अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं. इसकी जानकारी UMANG ऐप के ऑफिशियल X हैंडल पर दी गई है.
#CBSEResults | Central Board of Secondary Education (CBSE) announces Class 12 board results
— DD News (@DDNewslive) May 13, 2024
Over 24,000 candidates score above 95 percent, over 1.16 lakh above 90 percent.
Students can check their score card on the board official website https://t.co/XQk6alLyyd. pic.twitter.com/npqmycqVzt
यह भी पढ़ें- अब CBSE स्कूलों के प्राइमरी कक्षाओं में पढ़ाई जाएगी मातृभाषा, समझें पूरा प्लान
ट्वीट में कहा गया जल्द ही सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे उमंग ऐप पर उपलब्ध होंगे. अपना रिजल्ट देखने के लिए आप उमंग ऐप डाउनलोड कर लें या फिर umang.gov.in पर भी विजिट कर सकते हैं.
#CBSE Class X and XII 2024 results will soon be available on the UMANG app. Please stay tuned for the announcement. #CBSEResults pic.twitter.com/WcfMLgWZCb
— UMANG App India (@UmangOfficial_) May 12, 2024
यह भी पढ़ें- सीबीएसई ने डिजिलॉकर एक्सेस कोड किया शेयर, यूं फटाफट एक्टिव करें अकाउंट
इस साल करीब 39 लाख स्टूडेंट ने सीबीएसई बोर्ड से 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं दी थीं. सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा 15 फरवरी से 13 मार्च के बीच आयोजित की गई थी. वहीं 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से 2 अप्रैल के बीच हुई थीं. दोनों ही कक्षाओं में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को कम से कम 33 फीसदी नंबर लाने जरूरी हैं.
एजुकेशन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
CBSE 12th Results 2024: बेटियों का जलवा कायम, 24000 से अधिक छात्रों को 95% से अधिक नंबर आए