CBSE ने सुपरिंटेंडेंट पे (लेवल-6) और जूनियर असिस्टेंट पे (लेवल-2) समेत कई पदों पर ऑल इंडिया कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन के आधार पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. सुपरिंटेंडेंट के पद के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवार जिनकी अधिकतम आयु 30 वर्ष है पात्र हैं, जबकि जूनियर असिस्टेंट के पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 212 पद भरे जाने हैं, जिनमें सुपरिंटेंडेंट के लिए 142 पद और जूनियर असिस्टेंट के 70 पद शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- इस राज्य में स्टाफ नर्स-पैरामेडिकल की बंपर भर्तियां, जानें योग्यता से जुड़ी डिटेल्स
कब तक कर सकेंगे आवेदन
इच्छुक और पात्र उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. भर्ती के लिए 1 जनवरी से शुरू होंगे और 31 जनवरी 2025 तक जारी रहेंगे. आवेदन केवल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे. डाक/हाथ से/मेल आदि से प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे और उन्हें अस्वीकार कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- SBI में अफसर बनने का मौका, ग्रेजुएट हैं तो चूकें न मौका
क्या होनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री या समकक्ष योग्यता रखने वाले उम्मीदवार, कंप्यूटर/कंप्यूटर एप्लीकेशन जैसे विंडोज, एमएस-ऑफिस, बड़े डेटाबेस को संभालने, इंटरनेट का ज्ञान रखने वाले उम्मीदवार सुपरिंटेंडेंट के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदकों की भर्ती MCQ प्रारंभिक स्क्रीनिंग परीक्षा और डिस्क्रिप्टिव लिखित मुख्य परीक्षा के आधार पर की जाएगी.
जूनियर असिस्टेंट के पद के लिए उम्मीदवारों का चयन किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से कक्षा 12 या समकक्ष योग्यता के आधार पर किया जाएगा. उम्मीदवार की कंप्यूटर पर अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें- भारत में पॉलिटेक्निक करने के बाद करियर के क्या हैं ऑप्शन्स? जानें पा सकते हैं कौन-कौन सी सरकारी नौकरियां
कहां होगी पोस्टिंग
चयनित उम्मीदवारों को बोर्ड के किसी भी कार्यालय यानी क्षेत्रीय कार्यालय, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस/एसीसीपीडी रायबरेली में तैनात किया जाएगा. वर्तमान में सीबीएसई के क्षेत्रीय कार्यालय अजमेर, इलाहाबाद, भुवनेश्वर, भोपाल, बेंगलुरु, चेन्नई, चंडीगढ़, देहरादून, दिल्ली, दुबई, गुवाहाटी, नोएडा, पटना, पंचकुला, पुणे, तिरुवनंतपुरम, विजयवाड़ा और एसीसीपीडी रायबरेली में हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
CBSE में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जानें इस सीधी भर्ती में कैसे होगा सिलेक्शन