CBSE Compartment Exam 2024: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं और 12वीं कक्षाओं के सप्लीमेंट्री एग्जाम की तारीख का ऐलान कर दिया है. जो स्टूडेंट्स कुछ सब्जेक्ट को पास नहीं कर पाए हैं, वे सप्लीमेट्री एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. 12वीं की सप्लीमेंट्री की परीक्षा 15 जुलाई को होगी, वहीं 10वीं की सप्लीमेंट्री की परीक्षाएं 15 जुलाई से शुरू होंगी.
कैसे कर सकते हैं CBSE Compartment Exam 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन
प्राइवेट कैंडिडेट्स सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रशन कर सकते हैं, वहीं रेगुलर स्कूल कैंडिडेट्स अपने-अपने स्कूलों के जरिए सप्लीमेंट्री या इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 15 जून 2024 है.
यह भी पढ़ें- अगले साल से दो बार होंगे CBSE Board के एग्जाम? जानें सरकार का प्लान
CBSE Compartment Exam 2024 रजिस्ट्रेशन के लिए प्राइवेट स्टूडेंट्स इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-
- सबसे पहले सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर जाकर Online Application for Private Candidate for Supplimentary Examination 2024 पर क्लिक करें.
- अब जिस क्लास का कंपार्टमेंट एग्जाम आप देना चाहते हैं, उससे संबंधित टैब पर क्लिक करें.
- अब मांगे गए जरूरी डिटेल्स भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- कंफर्मेंशन पेज को डाउनलोड कर लें और में इस्तेमाल के लिए इसका प्रिंटआउट ले लें.
इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
CBSE Compartment Exam 2024 के लिए कितनी देनी होगी फीस-
भारत के प्राइवेट और रेगुलर कैंडिडेट्स को 300 रुपये, नेपाल के स्टूडेंट्स के लिए 1000 रुपये और भारत के बाहर के कैंडिडेट्स के लिए 2000 रुपये प्रत्येक विषय के लिए आवेदन शुल्क देना होगा. अगर रजिस्ट्रेशन में देरी होती है तो कैंडिडेट्स 2000 रुपये का अतिरिक्त शुल्क देकर सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
एजुकेशन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
कब से शुरू होंगे CBSE Board के सप्लीमेंट्री एग्जाम? यूं करें रजिस्ट्रेशन