डीएनए हिंदी: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. 10वीं, 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करने वाले चैट जीपीटी के इस्तेमाल पर भी रोक लगाई गई है. बोर्ड परीक्षा के लिए जारी किए गए एडमिट कार्ड में भी कई तरह के निर्देश दिए गए हैं. बोर्ड ने सख्त निर्देश दिए हैं कि अगर कोई स्टूडेंट इस तरह की गतिविधियों में लिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ बोर्ड के नियमों के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी.

15 फरवरी से शुरू हुई CBSE बोर्ड की परीक्षा 5 अप्रैल तक चलेगी. इस साल 10वीं कक्षा के कुल 21,86,940 स्टूडेंट और 12वीं कक्षा के 16,96,770 परीक्षार्थी बोर्ड की परीक्षा देंगे. 10वीं की परीक्षा 21 मार्च तो 12वीं की परीक्षा 5 अप्रैल को खत्म होगी. परीक्षा के रिजल्ट अप्रैल के आखिर या मई महीने की शुरुआत में जारी किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें- सीबीएसई सीटेट की आंसर-की जारी, 17 फरवरी तक उठाएं आपत्ति, जानें कैसे करें डाउनलोड

परीक्षा में ChatGPT के इस्तेमाल पर रोक
CBSE की परीक्षाओं से पहले बोर्ड की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक, 'मोबाइल, चैटजीपीटी के इस्तेमाल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को परीक्षा हॉल में ले जाने की अनुमति नहीं होगी.' बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'छात्रों को परीक्षा केंद्र के अंदर कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं है. इसमें चैटजीपीटी के इस्तेमाल वाले उपकरण भी शामिल हैं. इन कदमों का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि अनुचित साधनों का इस्तेमाल नहीं किया जा सके.'

यह भी पढ़ें- ये हैं दुनिया के 10 सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट, जानिए कैसे तय होती है इनकी रैंकिंग

क्या है Chat GPT?
ये एक चैटबॉट है. यानी जिससे आप लिखित रूप में बातें कर सकते हैं. आप अपने सवाल लिखेंगे यह जवाब देगा. Chat GPT आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करता है. यानी आपके सवालों और अपने जवाबों से सीखता जाता है. यहां GPT का फुल फॉर्म Generative Pre trained Transformer है. इसके नाम से ही पता चलता है कि आपके सवालों का जवाब देने वाले AI को बाकायदा ट्रेनिंग दी गई है. सोशल मीडिया यूजर्स के मुताबिक, यह चैटबॉट आपके लिए छुट्टी का ऐप्लिकेशन लिख सकता है, आपके वीडियो के लिए स्क्रिप्ट बना सकता है और कवर लेटर भी लिखकर दे सकता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
cbse board exam 10th and 12th board bans use of mobile and chatgpt
Short Title
CBSE की बोर्ड परीक्षा शुरू, मोबाइल और ChatGPT के इस्तेमाल पर रहेगी रोक
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Board Exams
Caption

Board Exams

Date updated
Date published
Home Title

CBSE की बोर्ड परीक्षा के लिए गाइडलाइन, मोबाइल और ChatGPT के इस्तेमाल पर रहेगी रोक