CAT 2024: IIM कलकत्ता ने कॉमन एडमिशन टेस्ट यानी CAT 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. कैट 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 1 अगस्त को सुबह 10 बजे से शुरू होगी. कैट के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 13 सितंबर है. जो कैंडिडेट्स कैट के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, वे लिंक एक्टिव होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे.
यह भी पढ़ें- SAT 2024: अमेरिका-कनाडा से ग्रेजुएट होना चाहते हैं तो नोट कर लें ये डेट्स, 24 अगस्त को होगा पहला एग्जाम
कब जारी होगा एडमिट कार्ड
उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के दौरान तक अपना यूनीक और वैध ईमेल आईडी और फोननंबर बनाए रखना होगा. एक बार रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद, आईआईएम कलकत्ता 5 से 24 नवंबर के बीच एडमिट कार्ड जारी करेगा. नवंबर में परीक्षा के बाद, कैट 2024 का परिणाम जनवरी 2025 के दूसरे सप्ताह में जारी होने की उम्मीद है.
रजिस्ट्रेशन फीस-
कैट 2024 के लिए एससी, एसटी और दिव्यांग कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1250 रुपये और अन्य सभी श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क 2500 रुपये है. कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क केवल एक ही बार देना होगा, चाहे वह जितने भी इंस्टीट्यूट के लिए आवेदन कर रहे हों.
यह भी पढ़ें- GATE 2025: 24 अगस्त से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, यहां चेक करें पूरा शेड्यूल
नीचे पढ़ें ऑफिशियल नोटिफिकेशन-
कब होगी परीक्षा-
कैट 2024 का एग्जाम 24 नवंबर को 3 सेशन में देशभर के 170 एग्जाम सेंटर्स पर आयोजित होगा. उम्मीदवारों को अपनी पसंद के अनुसार कोई भी 5 एग्जाम के लिए शहर चुनने का विकल्प दिया जाएगा.
एजुकेशन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
IIM कलकत्ता ने जारी किया CAT 2024 का नोटिफिकेशन, जानें कब से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन