CAT 2024: आईआईएम कोलकाता जल्द ही CAT 2024 का रिजल्ट जारी कर देगा. एमबीए कोर्स में एडमिशन पाने के लिए जिन उम्मीदवारों ने  CAT 2024 की परीक्षा दी थी, वे रिजल्ट जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर नतीजे चेक कर पाएंगे. पिछले साल के रुझानों के अनुसार CAT के नतीजे परीक्षा आयोजित होने के 20 से 25 दिनों के अंदर घोषित किए गए थे. 

CAT 2023 के नतीजे 26 नवंबर को परीक्षा आयोजित होने के 25 दिन बाद 21 दिसंबर 2024 को घोषित किए गए थे. वहीं CAT 2022 के नतीजे 27 नवंबर 2022 को परीक्षा आयोजित होने के 24 दिन बाद 21 दिसंबर 2022 को घोषित किए गए थे. इन रुझानों को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि  CAT 2024 का रिजल्ट इस हफ्ते या अगले हफ्ते जारी कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- CAT 2024 की आंसर की जारी, iimcat.ac.in से यूं करें डाउनलोड

2.93 लाख उम्मीदवारों ने दिया था एग्जाम
इस साल CAT 2024 परीक्षा के लिए करीब 3.29 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 2.93 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए. परीक्षाएं 24 नवंबर 2024 को 389 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थीं. इस साल से CAT के परीक्षा पैटर्न में भी बदलाव किया गया है. CAT VARC सेक्शन में 24 सवाल हैं, जबकि DILR और QA दोनों सेक्शन में 22-22 सवाल हैं. अब कैट परीक्षा में कुल सवालों की संख्या 68 हो गई है.

यह भी पढ़ें- IIM CAT 2024 रिस्पॉन्स शीट और आंसर की IIMCAT.AC.IN पर जारी, डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक देखें

CAT 2024 स्कोरकार्ड डाउनलोड करने की ऑफिशियल वेबसाइट
CAT 2024 के स्कोरकार्ड का लिंक ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर उपलब्ध होगा. स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और अपने यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करना होगा. यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि CAT 2024 स्कोरकार्ड दिसंबर 2025 तक वैध रहेगा. इस शैक्षणिक वर्ष में प्रवेश लेने की तैयारी कर रहे छात्रों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे CAT 2024 स्कोरकार्ड की हार्ड कॉपी डाउनलोड करें और प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने तक उसे अपने पास रखें.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
CAT 2024 Results will be releasing soon at iimcat ac in here is direct link to check
Short Title
इस तारीख को जारी होगा CAT 2024 का रिजल्ट! इस लिंक से डायरेक्ट कर पाएंगे चेक
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
CAT 2024
Caption

CAT 2024 (सांकेतिक तस्वीर)

Date updated
Date published
Home Title

इस तारीख को जारी होगा CAT 2024 का रिजल्ट! इस लिंक से डायरेक्ट कर पाएंगे चेक

Word Count
383
Author Type
Author