CAT 2024 Results: इंडियन इंस्टीट्यूट मैनेजमेंट कलकत्ता ने  CAT 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन स्टूडेंट्स ने कॉमन एडमिशन टेस्ट दिया था, वे ऑफिशियल वेबसाइट से अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार को अपने यूजर आईडी और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी. ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर आप नीचे बताए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- कौन हैं '12th फेल' IPS मनोज शर्मा की वाइफ? डॉक्टरी की पढ़ाई के बाद बनीं IRS

कैसे चेक करें CAT 2024 Results-
- आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं.
- होमपेज पर "CAT 2024 Result" वाले लिंक को ढूंढकर उसपर क्लिक करें.
- अपने रजिस्टर्ड यूजर आईडी और पासवर्ड को एंटर करें.
- आपका CAT 2024 स्कोरकार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- अपने स्कोरकार्ड को डाउनलोड करें और भविष्य में इस्तेमाल के लिए इसका एक प्रिंटआउट भी अपने पास सुरक्षित रख लें.

यहां क्लिक कर चेक करें रिजल्ट

कैसे कैलकुलेट करें अपना कैट परसेंटाइल
कैट परसेंटाइल किसी उम्मीदवार के दूसरे सभी परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स की तुलना में उसके रिलेटिव परफॉर्मेंस को दिखाता है. कैट परसेंटाइल को कैलकुलेट करने के लिए उम्मीदवार इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-
- सबसे पहले परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की संख्या (N) को पहचानें और अपने टोटल स्कोर के आधार पर अपनी रैंक निर्धारित करें.
- इसके बाद इस फॉर्मूला की मदद से अपना कैट परसेंटाइल कैलकुलेट करें- परसेंटाइल= [(N - R) / N] × 100
- इस फॉर्मूला से कैलकुलेट करके आप जान पाएंगे कि कितने उम्मीदवारों ने आपसे खराब प्रदर्शन किया है.
-  उदाहरण के लिए अगर CAT 2024 की परीक्षा में 2,00,000 उम्मीदवार शामिल हुए और आपकी रैंक 1000 है तो अपना परसेंटाइल ऐसे कैटकुलेट करें.
 [(200000 - 1000) / 200000] × 100 = 99.50%

यह भी पढ़ें- कौन हैं स्वदेस की 'गीता' गायत्री जोशी के पति? हार्वर्ड से की है पढ़ाई, विमान उड़ाने का भी है लाइसेंस

CAT 2024 रिजल्ट के बाद अब आगे का स्टेप-
आईआईएम की शॉर्टलिस्ट को चेक करें- 
यह चेक करने के लिए कि क्या आपको इंटरव्यू राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है, अलग-अलग आईआईएम की वेबसाइट पर जाएं.

WAT, GD और PI की तैयारी करें-
रिटेन एबिलिटी टेस्ट (WAT), ग्रुप डिस्कशन (GD) और पर्सनल इंटरव्यू (PI) पर ध्यान रखें. 

गैर-आईआईएम इंस्टीट्यूट में आवेदन करें- 
गैर आईआईएम बी स्कूल FMS, SPJIMR, MDI भी कैट स्कोर स्वीकार करते हैं. आप इन इंस्टीट्यूट्स के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
CAT 2024 Results declared at iimcat ac in know next steps after result
Short Title
CAT 2024 Results जारी, जानें नतीजों के बाद अब आगे क्या करना होगा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
CAT 2024
Caption

CAT 2024 (सांकेतिक तस्वीर)

Date updated
Date published
Home Title

CAT 2024 Results जारी, जानें नतीजों के बाद अब आगे क्या करना होगा

Word Count
439
Author Type
Author