IIM कलकत्ता ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर CAT 2024 की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है. उम्मीदवार ऑफिशियल आंसर की डाउनलोड करके एग्जाम में अपने प्रदर्शन का आकलन कर सकते हैं. आंसर की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉगइन कर सकते हैं. अगर आपको किसी जवाब से ऑब्जेक्शन है तो आप 5 दिसंबर को रात 11:55 बजे तक आपत्ति दर्ज करा देते हैं.
यह भी पढ़ें- आइंस्टीन से भी ज्यादा जीनियस है यह 10 साल का बच्चा, IQ जान इंजीनियर मां-बाप भी हैरान
ऑब्जेक्शन के लिए उम्मीदवार प्रति प्रश्न 1200 रुपये का शुल्क देकर आपत्तियां उठा सकते हैं. CAT सेंटर सभी आपत्तियों की समीक्षा करेगा और फाइनल आंसर की जारी करे से पहले जरूरी संशोधन करेगा.
CAT 2024 की आंसर की डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक
CAT 2024 परीक्षा अवलोकन
29 नवंबर 2024 को IIM कलकत्ता ने CAT 2024 का रिस्पॉन्स शीट भी जारी किया था. CAT 2024 का आयोजन 24 नवंबर 2024 को भारत के 170 शहरों में 389 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया था. परीक्षा में कुल 68 प्रश्न पूछे गए थे जिन्हें तीन खंडों में विभाजित किया गया था. इसमें वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (VARC) से 24 प्रश्न, डेटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग (DILR) से 22 प्रश्न और क्वांटिटेटिव एबिलिटी (QA) से 22 प्रश्न पूछे गए थे. यह परीक्षा 120 मिनट तक चली जिसमें दिव्यांग उम्मीदवारों को अतिरिक्त समय भी दिया गया था.
यह भी पढ़ें- कितनी पढ़ी-लिखी हैं 'आधुनिक मीरा' जया किशोरी? धार्मिक कथाओं के अलावा यहां से होती है कमाई
उम्मीदवारों की भागीदारी और उपस्थिति
CAT 2024 के लिए रजिस्टर्ड 3.29 लाख उम्मीदवारों में से 2.93 लाख इस परीक्षा में शामिल हुए, जिससे लगभग 89% उपस्थिति दर दर्ज की गई. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों में 1.07 लाख महिलाएं, 1.86 लाख पुरुष और 5 ट्रांसजेंडर थे.
CAT 2024 का रिजल्ट
CAT 2024 के अंतिम परिणाम मौजूदा ऑब्जेक्शन विंडो के दौरान उठाई गई सभी आपत्तियों का मूल्यांकन करने के बाद जनवरी 2025 के दूसरे सप्ताह तक जारी किए जाएंगे. परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले उम्मीदवार प्रतिष्ठित भारतीय प्रबंधन संस्थानों (IIM) के कोर्स में प्रवेश के लिए पात्र होंगे. यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि iimcat.ac.in सभी CAT-संबंधित जानकारी के लिए एकमात्र आधिकारिक वेबसाइट है. रजिस्ट्रेशन या आवेदन पत्र जमा करने का दावा करने वाली किसी भी बाहरी साइट से स्टूडेंट्स को सावधान रहने की सलाह दी जाती है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
CAT 2024 की आंसर की जारी, iimcat.ac.in से यूं करें डाउनलोड