डीएनए हिंदी: कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2022) 2022 के लिए आवेदन की प्रक्रिया कल (3 अगस्त) से शुरू हो रही है. आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत 3 अगस्त सुबह 10 बजे से हो जाएगी. 14 सितंबर शाम 5 बजे तक आवेदन किया जा सकेगा. CAT 2022 के लिए इच्छुक अभ्यर्थी, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIMs) की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं.
CAT 2022 के जरिए पोस्ट ग्रेजुएट और डॉक्टरेट के अलग-अलग पाठ्यक्रमों में एंट्री ली जा सकती है. कैट एग्जाम 27 नवंबर 2022 को होगा. परीक्षा कंप्युटर बेस्ड मोड (CBT) पर ही होगी. अभ्यर्थी 27 अक्टूबर 2022 से लेकर 27 नवंबर 2022 तक एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
Commonwealth Games 2022: ट्रैक पर साइकिलिस्ट मीनाक्षी का जोरदार एक्सीडेंट, देखें वीडियो
क्या है परीक्षा की अवधि?
CAT एग्जाम 3 घंटे तक होगा. वर्बल एबिलिटी, रीडिंग कंप्रिहेंशन और डेटा इंटरप्रिटेशन तीन अलग-अलग सेशन में एग्जाम होंगे. एग्जाम में लॉजिकल रीजनिंग और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड का भी पेपर होगा. CAT एग्जाम देश के अलग-अलग 150 जगहों पर होगा. अभ्यर्थियों के पास 6 शहर चुनने का विकल्प होगा. रिजल्ट जनवरी 2023 तक जारी हो सकते हैं. कैट 2022 का स्कोर 31 दिसंबर 2023 तक वैलिड होगा.
Commonwealth Games 2022: विजय यादव ने जूडो में जीता ब्रॉन्ज, पिता के पास सही डाइट तक के नहीं थे पैसे
क्या है कैट की रजिस्ट्रेशन फीस?
कैट की रजिस्ट्रेशन फीस 2,300 है. एससी, एसटी, PwD कैटगरी के अभ्यर्थियों के लिए फीस 1,150 रुपये है. रजिस्ट्रेशन फीस सिर्फ एक बार ही पे करनी होगी. अभ्यर्थी कई संस्थानों के लिए आवेदन कर सकते हैं. एससी, एसटी और बीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन के वक्त सर्टिफिकेट रखना अनिवार्य होगा.
जानें कौन है सुशीला देवी, जिन्होंने भारत को दिलाया Commonwealth Games का 7वां पदक
आवेदन करने के लिए क्या है योग्यता?
अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से बैचलर डिग्री होनी चाहिए. कम से कम 50 प्रतिशत अंक हों. एसटी, एससी और PwD उम्मीदवार 45 फीसदी अंक के साथ फॉर्म भर सकते हैं. जो छात्र स्नातक या स्नातक की परीक्षा पास करने वाले हैं वे आवेदन कर सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
CAT 2022 एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कल से होगा शुरू, ये है पूरी प्रक्रिया