इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) ने चार्टेड अकाउंटेंट्स फाइनल एग्जामिनेशन की तारीखों का ऐलान कर दिया है. एप्लीकेशन विंडो ओपन होने के बाद स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट eservices.icai.org पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- सिर्फ इंटरव्यू देकर पाएं 90 हजार की नौकरी, जानें कहां निकली है वैकेंसी
ICAI के ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक फाइनल कोर्स के ग्रुप 1 के लिए एग्जाम 1, 3 और 5 नवंबर को होंगे. इंटरनेशनल टेक्सेशन- असेसमेंट टेस्ट (INTT – AT) का एग्जाम 9 और 11 नवंबर को होगा. इसके अलावा इंश्योरेंस एंड रिस्क मैनेजमेंट (IRM) टेक्निकल एग्जाम 5, 7, 9 और 11 नवंबर को होंगे. सीए एग्जाम के एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया 7 अगस्त से 20 अगस्त तक चलेगी. करेक्शन विंडो 24 से 26 अगस्त तक खुले रहेंगे.
यह भी पढ़ें- सिर्फ इंटरव्यू देकर सरकारी नौकरी पाने का मौका, 121000 होगी सैलरी
फाइनल एग्जाम का पेपर कैंडिडेट्स इंग्लिश या हिंदी माध्यम में दे सकते हैं. अधिक जानकारी आप eservices.icai.org पर जाकर हासिल कर सकते हैं. हालांकि पोस्ट क्वॉलिफिकेशन कोर्स जैसे इंटरनेशनल टेक्सेशन- असेसमेंट टेस्ट (INTT – AT) और इंश्योरेंस एंड रिस्क मैनेजमेंट (IRM) टेक्निकल एग्जामिनेशन के पेपर का मीडियम केवल इंग्लिश होगा.
यहां क्लिक कर आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं.
एजुकेशन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
ICAI ने जारी किया CA November 2024 का कैलेंडर, यहां करें चेक