केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 में उद्यमियों को खास सौगात दी है. सरकार ने उद्यमिता के सुदृढिकरण ने खास कदम उठाए हैं. सरकार स्टार्टअप्स के फंड के लिए नए फंड की स्थापना करेगी. इसमें 10 हजार करोड़ रुपये के मौजूदा सरकारी योगदान के अलावा 10 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त योगदान भी दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- Budget LIVE: निर्मला सीतारमण आज 11 बजे पेश करेंगी मोदी 3.0 का पहला पूर्ण बजट, यहां पढ़ें पल-पल के अपडेट्स

स्टार्टअप के लिए क्या है सरकार की योजना
स्टार्टअप्स के लिए अल्टरनेट इन्वेस्टमेंट फंड्स (AIFs) को फंड्स ऑफ फंड कहते हैं, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने जानकारी दी है कि  AIFs के लिए सरकार को 91000 करोड़ रुपये की कमिटमेंट हासिल हुई है. इस बार के बजट में महिला, एससी और एसटी उद्यमियों का खास ध्यान रखा गया है. 5 लाख महिलाओं, अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के पहली बार के उद्यमियों के लिए सरकार के पास नई योजना है.  इन नए उद्यमियों को अगले 5 साल के कौरान 2 करोड़ रुपये तक का टर्म लोन दिया जाएगा. इतना ही नहीं उद्यमिता और प्रबंधन कौशल के लिए ऑनलाइन क्षमता निर्माण भी प्रदान किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- बजट से पहले ही मिडिल क्लास को PM Modi दे गए बड़ा आश्वासन, क्या इनकम टैक्स में मिलेगी राहत?

 MSMEs के लिए लोन लेना होगा आसान
सरकार MSMEs के लिए ऋण प्राप्ति को सुलभ बनाएगी.  सूक्ष्म और लघु उद्यमों के लिए 5 करोड़ से 10 करोड़, अगले 5 साल में 1.5 लाख करोड़ रुपये का अतिरिक्त ऋण दिया जाएगा. स्टार्टअप के लिए   10 करोड़ से 20 करोड़ तक फोकस वाले 27 क्षेत्रों में ऋण गारंटी फीस को कम करके 1 प्रतिशत कर दिया जाएगा. 

यह भी पढ़ें- बजट से पहले क्यों पेश किया जाता है Economic Survey? आसान भाषा में जानें पूरी कहानी

इसके अलावा उद्यम पोर्टल पर रजिस्टर्ड छोटे उद्यमों के लिए 5 लाख की सीमा वाले विशेष कस्टमाइज्ड क्रेडिट कार्ड की शुरुआत होता. पहले साल में 10 लाख क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे. MSMEs के लिए नए वर्गीकरण मानदंड तैयार किए गए हैं. इसके तहत MSME वर्गीकरण के लिए निवेश की सीमा 2.5 गुना बढ़ाई जाएगी और इसके टर्नओवर की सीमा 2 गुना कर दी जाएगी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Budget 2025: New contribution of 10 thousand crores for startups, term loan up to 2 crores... What is special for entrepreneurs in the budget?
Short Title
2 करोड़ तक टर्म लोन...बजट में उद्यमियों के लिए क्या है खास?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Budget 2025
Date updated
Date published
Home Title

स्टार्टअप के लिए 10 हजार करोड़ का नया योगदान, 2 करोड़ तक टर्म लोन...बजट में उद्यमियों के लिए क्या है खास?

Word Count
395
Author Type
Author