अगर आप सीमा सुरक्षा बल यानी BSF में नौकरी करके देश की सेवा करना चाहते हैं तो आपके पास अच्छा मौका है. बीएसएफ ने ग्रुप बी और सी के नॉन गेजेटेड पदों जैसे स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, फिजियोथेरेपिस्ट के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इन भर्तियों के माध्यम से ग्रुप बी के 14 पदों पर और ग्रुप सी के 38 पदों के लिए सिलेक्शन किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- Indian Army में अफसर बनने के लिए तुरंत करें Apply, जानें डिटेल्स
आयु सीमा-
बीएसएफ की इन भर्तियों में आवेदन करने की आयु सीमा पदों के हिसाब से अलग-अलग है. 21 साल से 30 साल के उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के मुताबिक आयु में छूट भी दी जाएंगी.
शैक्षणिक योग्यता-
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से 12वीं पास होना जरूरी है. इसके अलावा अलग-अलग पदों के लिए फील्ड से जुड़ी अलग-अलग योग्यताएं भी मांगी गई है.
यह भी पढ़ें- Indian Navy में Agniveer बनने का मौका, इस डेट से करें अप्लाई
यहां क्लिक करके आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क-
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा, वहीं आरक्षित वर्गों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. वहीं इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 जून निर्धारित की गई है.
एजुकेशन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

BSF Recruitment 2024
BSF में नौकरी पाने का मौका, 12वीं पास यहां करें आवेदन