BSEB Sakshamta Result 2024: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने BSEB सक्षमता परीक्षा 2024 के दूसरे चरण के नतीजे घोषित कर दिए हैं. स्थानीय निकाय शिक्षकों के लिए योग्यता परीक्षा (CTT) 2024 में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bsebsakshamta.com पर जाकर अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं. जानकारी के अनुसार BSEB सक्षमता परीक्षा 2024 23 अगस्त से 26 अगस्त 2024 तक CBT मोड में आयोजित की गई थी. इस परीक्षा की कुल अवधि 2 घंटे 30 मिनट थी, जिसके दौरान उम्मीदवारों को 150 प्रश्न हल करने थे.
यह भी पढ़ें- ये हैं भारत के सबसे अमीर IAS अधिकारी, IIT से UPSC तक का कुछ यूं रहा सफर
BSEB Sakshamta Result 2024 को यूं करें चेक
उम्मीदवार बीएसईबी सक्षमता परीक्षा स्टेप 2 2024 का रिजल्ट चेक और डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:
चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट यानी bsebsakshamta.com पर जाएं.
चरण 2: होमपेज पर 'Sakshamta 2 Result' वाले लिंक पर क्लिक करें.
चरण 3: स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा.
चरण 4: पूछे गए क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट विकल्प पर क्लिक करें.
चरण 5: आपका BSEB सक्षमता परीक्षा चरण 2 परिणाम 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
चरण 6: इसे डाउनलोड करें और भविष्य में इस्तेमाल के लिए इसका प्रिंटआउट लेना न भूलें,
जानकारी के मुताबिक कक्षा 1-5, 6-8 और 9-12 के लिए रिस्पॉन्स शीट और आंसर की क्रमशः 9 अक्टूबर और 10 अक्टूबर को जारी की गई थी. आपत्तियां दर्ज करने की अंतिम तिथि कक्षा 1-8 के लिए 13 अक्टूबर और कक्षा 9-12 के लिए 14 अक्टूबर थी. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट को चेक कर सकते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
BSEB Sakshamta Result 2024 जारी, bsebsakshamta.com पर इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक