BSEB 12th Result 2025: बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड सोमवार से कभी भी इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीएसईबी ने शनिवार को इंटर के टॉपर्स का वेरिफिकेशन पूरा कर लिया है. बोर्ड ने यह जांच कर ली है कि अगर किसी परीक्षार्थी को टॉपर घोषित किया जाता है तो वह मीडिया इंटरव्यू में फंसेंगे नहीं. इतना ही नहीं बोर्ड रविवार यानी छुट्टी के दिन भी इंटरमीडिएट के रिजल्ट को फाइनल करने में लगा हुआ है.
यह भी पढ़ें- BSEB 12th Result 2025: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कब होगा जारी? इन वेबसाइट्स पर कर पाएंगे चेक
BSEB 12th Result 2025 कब आएगा?
हिंदी अखबार अमर उजाला के मुताबिक BSEB 24 से 27 मार्च के बीच कभी भी बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजों का ऐलान कर सकता है. बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर पहले ही मीडिया को बता चुके हैं कि किसी भी हाल में 30 मार्च तक इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा. बता दें फिलहाल बिहार बोर्ड देश में सबसे पहले बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी करता है. इस बार भी बाकी बोर्ड से पहले ही BSEB इंटर और हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षाएं करवा चुका है.
यह भी पढ़ें- बिहार की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट जारी, जानें किस तारीख को होगा कौन सा एग्जाम
BSEB 12th Result 2025 कहां देख पाएंगे?
बिहार बोर्ड हाईस्कूल के टॉपर्स का वेरिफिकेशन भी अगले हफ्ते से शुरू करवाने वाला है. वेरिफिकेशन के बाद हाईस्कूल के रिजल्ट का भी ऐलान कर दिया जाएगा. बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट और हाईस्कूल का रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या secondary.biharboardonline.com पर जाकर अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर पाएंगे. हालांकि अपने रिजल्ट की ओरिजनल कॉपी के लिए उन्हें अपने संबंधित स्कूलों में संपर्क करना होगा.
यह भी पढ़ें- 10वीं बोर्ड परीक्षा में आंसरशीट नहीं दिखाई तो चली गोली, छात्र की मौत
BSEB 12th Result 2025 एसएमएस से भी ऐसे देख सकेंगे
स्टूडेंट्स वेबसाइट के अलावा एसएमएस के जरिए अपने मोबाइल पर भी अपना रिजल्ट देख सकेंगे. अपना रिजल्ट चेक करने के लिए उन्हें मैसेज के एप पर जाकर BIHAR12 टाइप करने के बाद स्पेस देकर अपना रोल नंबर लिखकर 56263 पर भेजना होगा. इसके बाद आपका रिजल्ट आपको मैसेज के जरिए आपके मोबाइल फो पर भेज दिया जाएगा. अक्सर रिजल्ट जारी होने के बाद ऑफिशियल साइट क्रैश हो जाती है, ऐसे में मैसेज के जरिए स्टूडेंट्स अपने नतीजे चेक कर पाएंगे.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

BSEB 12th Result 2025 (Image: ANI)
BSEB 12th Result 2025: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट के रिजल्ट पर क्या है लेटेस्ट अपडेट?