BSEB 12th Admit Card 2025: बिहार बोर्ड सेकेंडरी एजुकेशन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से इंटरमीडिएट (कक्षा 12) बोर्ड परीक्षा 2025 के एडमिट कार्ड जारी करने की घोषणा की है. स्कूल 31 जनवरी तक अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड को वेरिफाई करने, हस्ताक्षर करने और मुहर लगाने के बाद उन्हें छात्रों को वितरित करना होगा. बिहार बोर्ड 12वीं का एडमिट कार्ड seniorsecondary.biharboardonline.com पर उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें- बिहार बोर्ड 12वीं क्लास के प्रैक्टिकल एग्जाम्स कब होंगे? आ गया एडमिट कार्ड
छात्रों को परीक्षा से पहले अपने संबंधित स्कूलों से कक्षा 12 बीएसईबी एडमिट कार्ड 2025 लेना होगा. एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश वर्जित कर दिया जाएगा. एडमिट कार्ड मिलने के बाद उम्मीदवारों को बीएसईबी इंटर एडमिट कार्ड पर दिए गए डिटेल्स जैसे कि उनका नाम, रोल नंबर, विषय और परीक्षा केंद्र की जानकारी को ध्यान से जांचना चाहिए. बीएसईबी कक्षा 12वीं की समय सारिणी के अनुसार परीक्षा 1 से 15 फरवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी.
यह भी पढ़ें- बिहार की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट जारी, जानें किस तारीख को होगा कौन सा एग्जाम
BSEB 12th Admit Card 2025 डाउनलोड करने के स्टेप्स-
स्कूल के अधिकारी इन स्टेप्स को फॉलो करके बिहार बोर्ड कक्षा 12 एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड कर सकते हैं-
- आधिकारिक वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com पर जाएं.
- होमपेज पर “Bihar Board Intermediate (12th) Admit Card 2025” के लिंक पर क्लिक करें.
- निर्धारित जगह पर स्कूल का यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें और एडमिट कार्ड देखने के लिए 'Submit' बटन पर क्लिक करें.
- एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा. अपने डिटेल्स को वेरिफाई करने के बाद एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें.
BSEB 12th बोर्ड एग्जाम का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षाओं के बारे में अपडेट हासिल करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट के संपर्क में रहें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

BSEB 12th Admit Card 2025 (सांकेतिक तस्वीर)
बिहार बोर्ड 12वीं का एडमिट कार्ड जारी, यूं करें डाउनलोड