बिहार में NIOS से 18 महीने का डीएलडी (D.El.Ed) करने वाले शिक्षक अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है. बिहार शिक्षक भर्ती TRE-2.0 में D.El.Ed अभ्यर्थियों को नौकरी मिलने का रास्ता साफ हो गया है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बिहार लोक सेवा आयोग यानी BPSC ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. बीपीएससी ने कहा कि शिक्षक भर्ती में NIOS से 18 महीने का D.El.Ed. डिप्लोमा मान्य होगा.
बिहार में शिक्षक परीक्षा भर्ती TRE-2.0 के लिए पिछले साल 7 से 16 दिसंबर को परीक्षा आयोजित की गई थी. लेकिन इसका रिजल्ट अभी तक घोषित नहीं किया गया. दरअसल, बीपीएससी ने इस भर्ती परीक्षा के लिए राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय यानी NIOS से 18 महीने के डिप्लोमाधारी (D.El.Ed.) अभ्यर्थियों की अर्हता समाप्त कर दी थी. जिसको लेकर बवाल हो गया.
NIOS अभ्यर्थियों ने बीपीएससी के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी. सु्प्रीम कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए छात्रों के हक में फैसला दिया. सर्वोच्च अदालत ने फैसला सुनाते हुए NIOS से डीएलएड करने वाले अभ्यर्थियों को मान्यता दे दी और बीपीएससी को आदेश दिया कि वह जल्द ही नतीजे घोषित करे.
BPSC जल्द जारी करेगा रिजल्ट
बीपीएससी ने सोमवार को एक नोटिफिकेशन जारी किया. जिसमें लिखा, 'माननीय सर्वोच्च न्यायालय के पारित आदेश के अनुसार, NIOS से D.El.Ed. (18 माह) डिप्लोमाधारी अभ्यर्थियों की अर्हता अब मान्य कर दी गई है. आयोग द्वारा TRE-2.0 के ऐसे सभी संबंधित अभ्यर्थियों का वर्गवार, विषयवार एवं कोटिवार डाटा शिक्षा विभाग, बिहार सरकार को उपलब्ध करा दिया गया है.'
आयोग ने कहा कि शिक्षा विभाग से रिक्तियों की उक्त सूचना प्राप्त होने के बाद रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

BPSC Teacher Recruitment
NIOS से D.El.Ed करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी राहत, शिक्षक भर्ती के लिए BPSC का नोटिफिकेशन जारी