BPSC 70th Exam Centre Code List: बिहार लोक सेवा आयोग ने BPSC एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (BPSC 70th CCE ) के संबंध में एक नोटिस जारी किया है. नोटिस में परीक्षा केंद्र कोड के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है, जो आज 10 दिसंबर 2024 से उम्मीदवारों के डैशबोर्ड पर उपलब्ध होगी.
यह भी पढ़ें- BPSC ने 70वीं CCE एग्जाम डेट को लेकर दी अहम जानकारी, यहां चेक करें ऑफिशियल नोटिस
ऑफिशियल नोटिस में लिखा है, 'डाउनलोड किए गए ई-एडमिट कार्ड में उम्मीदवार को आवंटित परीक्षा केंद्र कोड है, जिसमें केंद्र कोड और जिले का नाम अंकित है. अतः उक्त परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि परीक्षा केंद्र कोड के संबंध में विस्तृत जानकारी अभ्यर्थियों को उनके डैशबोर्ड पर 10.12.2024 से उपलब्ध होगी.'
उम्मीदवार नोटिस पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं
BPSC 70वीं CCE एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स-
आयोग ने BPSC 70वीं CCE के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-
स्टेप 1: आयोग की आधिकारिक वेबसाइट यानी bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर BPSC 70वीं CEE Prelims Admit 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा जहां आपको पूछे गए क्रेडेंशियल दर्ज करके सबमिट करना होगा.
स्टेप 4: आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा. इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंट आउट लेना न भूलें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
BPSC ने 70वीं CCE एग्जाम के परीक्षा केंद्र को लेकर दी अहम जानकारी, जानें डिटेल्स