Bihar BPSC Exam Protest: पटना (Patna) में बीते रविवार को बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के कैंडिडेट्स द्वारा 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (CCE) की दोबारा परीक्षा की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन अचानक तेज हो गया. बता दें, यह प्रदर्शन 13 दिसंबर की परीक्षा में कथित अनियमितताओं के आरोपों के बाद तेज हुआ था. जब प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और स्थिति नियंत्रण से बाहर होने लगी, तो पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. जिकसे बाद इस पूरी स्थिति को संभालने का जिम्मा पटना सेंट्रल एसपी आईपीएस स्वीटी सहरावत को दिया गया. जिन पर अब ये आरोप लगाए जा रहे हैं कि उन्हीं के कहने पर विरोध कर रहे बीपीएससी कैंडिडेट्स पर लाठी चार्ज किया गया. आइए जानते हैं आखिर कौन हैं इस वक्त कि सबसे चर्चित IPS अधिकारी स्वीटी सहरावत.
स्वीटी सहरावत की यात्रा
आईपीएस स्वीटी सहरावत, बिहार कैडर की अधिकारी हैं. स्वीटी सहरावत ने दिल्ली विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की है. जिसके बाद उन्होंने अपना करियर बदलने का फैसला किया और भारतीय पुलिस सेवा की तैयारी शुरू की. 2019 में यूपीएससी (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के बाद वह बिहार के औरंगाबाद जिले में सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनात हुईं. फिलहाल वो पटना सेंट्रल की एसपी के रूप में नियुक्त हैं.
डिजाइन इंजीनियर से करियर कि शुरुआत
डिजाइन इंजीनियर के रूप में करियर शुरू करने वाली स्वीटी ने अपने पिता के सपने को पूरा करने के लिए सिविल सर्विस की राह चुनी. उन्होंने अपनी लाखों की नौकरी छोड़ दी और सिविल सर्विस की तैयारी में लग गईं. उनके पिता दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल पद पर थे. हालांकि 2013 में उनके पिताजी का एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था. स्वीटी के भाई सीआईएसएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं.
वे हमारी बात नहीं माने
एएनआई से बातचीत में एसपी सिटी स्वीटी सहरावत ने बताया, 'हमने प्रदर्शनकारी छात्रों से साइट खाली करने की अपील की, लेकिन वे हमारी बात नहीं माने. हमने उन्हें अपनी मांगें रखने का विकल्प भी दिया, लेकिन उन्होंने हमें धक्का दिया. उसके बाद, हमने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया.' हालांकि, लाठी चार्ज के आरोपों को उन्होंने नकारा. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वाटर कैनन के साथ-साथ लाठी चार्ज भी हुआ.
ये भी पढ़ें: बच्चों के लिए संघर्षों और त्रासदियों का सबसे भयावह साल रहा 2024, UNICEF की रिपोर्ट में चौंकाने वाले आंकड़े
प्रशांत किशोर से तीखी बहस
बीपीएससी विरोध प्रदर्शन के दौरान, जब प्रदर्शनकारियों का पुलिस के साथ झड़पें शुरू हुई तो प्रशांत किशोर भी मौके पर पहुंचे. दोनों के बीच कुछ देर तक तीखी बहस हुई, लेकिन स्वीटी सहरावत ने पूरी स्थिति को शांत और नियंत्रित रखा. हालांकि, बाद में प्रशांत किशोर ने इस पूरे मामले पर अगले दिन उनपर जमकर निशाना साधा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
कौन हैं IPS स्वीटी सहरावत? जिन पर पटना में बीपीएससी कैंडिडेट्स पर लगे लाठी चलवाने का आरोप