Bihar Exam Calendar 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने साल 2025 के लिए कई प्रमुख परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इससे जुड़ी विस्तृत जानकारी बोर्ड की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर उपलब्ध है. इन परीक्षाओं में D.El.Ed, औद्योगिक प्रशिक्षण उच्चतर माध्यमिक स्तर की भाषा परीक्षा, DPEd और सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा शामिल हैं. नीचे इन परीक्षाओं की समय-सीमा और कार्यक्रम का विवरण दिया गया है.
यह भी पढ़ें- बिहार की 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें डिटेल्स
बीएसईबी D.El.Ed 2025
डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) 2025 में बीएसईबी का सबसे ज्यादा फोकस है. 2024-26 सत्र (फेस-टू-फेस कोर्स) के लिए इनरोल्ड ट्रेनी के लिए रजिस्ट्रेशन 20 जनवरी 2025 से शुरू होगा और 30 जनवरी 2025 को खत्म होगा.
डी.एल.एड एंट्रेंस के लिए जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम 27 फरवरी 2025 को आयोजित किया जाएगा. इसका एडमिट कार्ड 17 फरवरी 2025 को जारी होगा. उम्मीदवार 25 मार्च से 30 मार्च 2025 के बीच आंसर की के किसी भी सवाल पर ऑब्जेक्शन कर पाएंगे. डी.एल.एड जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट 15 अप्रैल 2025 को जारी किया जाएगा. जबकि एंट्रेस के लिए ऑनलाइन आवेदन और शुल्क जमा करने की शुरुआत 21 अप्रैल 2025 से होगी. 2024-26 सत्र के लिए पहले साल की डी.एल.एड परीक्षाएं 9 जून से 16 जून 2025 तक होंगी.
यह भी पढ़ें- बिहार बोर्ड 10वीं-12वीं रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ी, ये रहा डायरेक्ट लिंक
11वीं कक्षा के लिए सिमुलतला आवासीय विद्यालय (एसएवी) एंट्रेंस एग्जाम 2025
2025 के लिए सिमुलतला आवासीय विद्यालय (एसएवी) प्रवेश परीक्षा का नोटिफिकेशन 15 अप्रैल 2025 को जारी किया जाएगा जिसमें आवेदन विंडो 2 मई 2025 तक खुली रहेगी. एडमिट कार्ड 14 मई 2025 को जारी किए जाएंगे और कक्षा XI के लिए प्रवेश परीक्षा 20 मई 2025 को होगी. इसका रिजल्ट जुलाई 2025 में जारी किए जाने की उम्मीद है.
कक्षा VI के लिए सिमुलतला आवासीय विद्यालय एंट्रेंस एग्जाम (2026)
सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का नोटिफिकेशन 9 अगस्त 2025 को जारी किया जाएगा, जिसके लिए 19 अगस्त 2025 तक आवेदन किया जा सकेगा. प्रारंभिक प्रवेश पत्र 4 अक्टूबर 2025 से उपलब्ध होंगे और प्रारंभिक परीक्षा 17 अक्टूबर 2025 को आयोजित की जाएगी. प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम नवंबर 2025 में जारी किए जाएंगे और मुख्य परीक्षा 5 दिसंबर से 20 दिसंबर 2025 के बीच होगी.
यह भी पढ़ें- बिहार की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट जारी, जानें किस तारीख को होगा कौन सा एग्जाम
आईटीआई भाषा परीक्षा 2025
औद्योगिक प्रशिक्षण उच्चतर माध्यमिक स्तर की भाषा परीक्षा के लिए आवेदन 1 जनवरी 2025 से शुरू होंगे और 25 जनवरी 2025 को बंद होंगे. एडमिट कार्ड 7 अप्रैल 2025 को जारी किए जाएंगे और परीक्षा 25 और 26 अप्रैल 2025 के लिए निर्धारित है. आंसर की पर आपत्तियां 5 मई से 8 मई 2025 के बीच दर्ज की जा सकती हैं और परिणाम जुलाई 2025 में आने की उम्मीद है.
बीएसईबी डीपीएड 2025
2023-25 सत्र के लिए डिप्लोमा इन फिजिकल एजुकेशन (डीपीईडी) पाठ्यक्रम के लिए 6 जनवरी से 25 जनवरी 2025 के बीच ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. कोर्स एग्जाम के लिए आवेदन 3 अप्रैल से 22 अप्रैल 2025 के बीच शुरू होंगे. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 10 जुलाई 2025 को जारी किए जाएंगे.
बीएसईबी कक्षा 10 और 12 बोर्ड परीक्षा डेट शीट-
बीएसईबी ने कक्षा 12 की अंतिम थ्योरी परीक्षा की तारीखों की भी घोषणा की है, जो 1 फरवरी से 15 फरवरी 2025 तक चलेगी इसी तरह, कक्षा 10 (मैट्रिक) की परीक्षाएं 17 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक आयोजित की जाएंगी. बिहार बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए पूरी डेट शीट यहां देखें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
BSEB ने जारी किया 2025 की परीक्षाओं का कैलेंडर, जानें कब होंगे एग्जाम्स