डीएनए हिंदी: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 2022-23 शैक्षणिक सत्र के लिए बिहार बोर्ड कक्षा 12 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. ऐसे में जिन छात्रों ने बीएसईबी 12 वीं मैट्रिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है उनका एडमिट कार्ड जारी किया जा चुका है. इसे inter23.biharboardonline.com वेबसाइट से डाइनलोड कर सकते हैं.
जानकारी के मुताबिक बिहार बोर्ड कक्षा 12 के एडमिट कार्ड को एक्सेस करने और डाउनलोड करने के लिए, स्कूल हेड को वेबसाइट पर यूजर आईडी और पासवर्ड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल्स दर्ज करने होंगे और उनके जरिए ही छात्रों को एडमिट कार्ड मिलेगा.
यह भी पढ़ें- Google और Apple को टक्कर देने के लिए जल्द आ रहा है स्वदेशी IndOS
जारी हो चुका है परीक्षा कार्यक्रम
गौरतलब है कि 9 दिसंबर 2022 को बिहार बोर्ड का 2023 के परीक्षा कार्यक्रम का वार्षिक कैलेंडर जारी किया गया है. वार्षिक कैलेंडर कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं के साथ-साथ अन्य बोर्ड परीक्षाओं के लिए जारी किया गया है. बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के अनुसार 2023 का वार्षिक कैलेंडर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर द्वारा जारी किया गया था.
यह भी पढ़ें- गजब! 20 लाख भारतीय शादीशुदा लोग कर रहे हैं इस एक्सट्रामैरिटल डेटिंग ऐप पर डेट
कैसे डाउनलोड होगा BSEB 12th Admit Card
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.com पर जाना होगा.
- वेबसाइट के होमपेज पर स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड का लिंक होगा. इस लिंक पर क्लिक करें.
- उम्मीदवारों को लॉगइन आईडी और पासवर्ड भरना होगा, अब आप अपनी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड देख पाएंगे.
- एडमिट कार्ड को अब डाउनलोड करें, भविष्य में इस्तेमाल के लिए इसका प्रिंट निकाल लीजिए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बिहार बोर्ड 12वीं का एडमिट कार्ड जारी, जानिए कैसे करें डाउनलोड