Bihar Board Class 12th Toppers: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) पटना कार्यालय में राज्य के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने इंटरमीडिएट के नतीजों का ऐलान कर दिया. जिन स्टूडेंट्स ने बिहार बोर्ड की परीक्षाएं दी हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट interresult2025.com और interbiharboard.com पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं. इस साल 2025 में बिहार बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षा में कुल 12,80,211 उम्मीदवार शामिल हुए थे. आर्ट्स स्ट्रीम में 82.75% स्टूडेंट्स, कॉमर्स स्ट्रीम में 94.77% और साइंस स्ट्रीम में 89.66% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इस साल का पास पर्सेंट पिछले साल के 87.21 प्रतिशत से थोड़ा कम रहा.
यह भी पढ़ें- बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने जारी किया BSEB इंटर का रिजल्ट, तीनों स्ट्रीम में लड़कियां टॉपर
Bihar Board 12th Arts Topper List 2025: कौन हैं इस साल के टॉपर्स
स्ट्रीम-वाइज टॉपर्स लिस्ट में प्रिया जायसवाल ने साइंस में टॉप रैंक हासिल की है. वहीं रौशनी कुमारी ने कॉमर्स में जबकि अंकिता कुमारी और शाकिब शाह ने आर्ट्स स्ट्रीम में संयुक्त रूप से टॉप किया है. इस साल बिहार बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षा में सभी स्ट्रीम टॉपर महिला उम्मीदवार हैं.
यह भी पढ़ें- बिहार बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, तीनों स्ट्रीम में लड़कियां बनीं टॉपर
Bihar Board 12th Arts Topper List 2025: किस स्ट्रीम के टापर्स को कितने मिले मार्क्स
आर्ट्स स्ट्रीम में अंकिता कुमारी और शाकिब शाह ने 473 अंकों के साथ 94.6% प्रतिशत हासिल करके टॉप किया. उनके बाद अनुष्का कुमारी दूसरे नंबर पर रहीं जिन्होंने 471 अंकों के साथ 94.2% प्रतिशत मार्क्स हासिल किए. कॉमर्स स्ट्रीम में रौशनी कुमारी 475 अंकों के साथ 95% अंक प्राप्त कर टॉपर बनीं. अंतरा खुशी ने 473 अंकों (94.6%) के साथ दूसरा स्थान हासिल किया जबकि सृष्टि कुमारी ने 471 अंकों (94.2%) के साथ तीसरा स्थान हासिल किया.
साइंस स्ट्रीम में प्रिया जायसवाल ने 484 अंक लाकर 96.8% हासिल कर टॉप किया. आकाश कुमार ने 480 अंक (96%) प्राप्त कर सेकेंड रैंक हासिल की जबकि रवि कुमार 478 अंक (95.6%) हासिल कर तीसरे स्थान पर रहे.
बिहार बोर्ड कक्षा 12 के रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें
बीएसईबी कक्षा 12 स्कोरकार्ड की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा. कक्षा 12 के लिए बीएसईबी बोर्ड परीक्षा 12 लाख से अधिक स्टूडेंट्स के लिए 1 से 15 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी. इस साल बिहार में 1677 परीक्षा केंद्रों पर 12,92,313 स्टूडेंट्स ने बीएसईबी कक्षा 12 की परीक्षा दी. इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 6,41,847 लड़कियों ने रजिस्ट्रेशन कराया जबकि 6,50,466 लड़कों ने इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

बिहार बोर्ड इंटर में 86.56% स्टूडेंट्स हुए पास, देखें टॉपर्स की मार्कशीट