Bihar Board 10th Result 2025 Topper: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की तरफ से 10वीं बोर्ड यानी मैट्रिक परीक्षा 2025 के नतीजे आ चुके हैं. नतीजों में साक्षी कुमारी, अंशु कुमारी और रंजन वर्मा को संयुक्त रूप से टॉपर हैं. इन तीनों ही विद्यार्थियों ने 489 नंबर हासिल किए. एक साथ पहला स्थान प्राप्त किया. साक्षी कुमारी समस्तीपुर से हैं, और अंशु कुमारी पश्चिम चंपारण के गहरी की रहने वाली है. वहीं रंजन वर्मा भोजपुर से हैं. इन तीन टॉपर्स में दो लड़कियां शामिल हैं, जो भारत और बिहार की नारी शक्ति को दर्शाती हैं.

समस्तीपुर की साक्षी कुमारी को मिली बड़ी कामयाबी
साक्षी कुमारी की बात करें तो इनका ताल्लुक समस्तीपुर से है. ये वहां के महिला राम नरेश शर्मा जेपीएन हाई स्कूल की स्टूडेंट हैं. साक्षी को 500 में 489 अंक प्राप्त हुए हैं. यानी 97.80% मार्क्स आए हैं. साक्षी शुरू से ही मेधावी छात्रा रही हैं. वो 10वीं की परिक्षा की तैयारी पूरे लगन के साथ कर रही थीं. वो इसके लिए दिन रात मेहनत करती थीं. उनके परिश्रम ने आज उन्हें टॉपर की पहचान दिलाई है. साक्षी को हिंदी में 98, गणित में 98, विज्ञान में 95, संस्कृत में 99, और समाजिक विज्ञान में 99 नंबर मिले हैं.

अंशु कुमारी की मेहनत ने दिखाया रंग
अंशु कुमारी की बात करें तो वो पश्चिम चंपारण के गहिरी की रहने वाली हैं. वो भारतीय इंटर कॉलेज गहिरी की स्टूडेंट हैं. इन्होंने भी 489 अंक प्राप्त किए हैं. उन्होंने इस मुकाम को पाने के लिए खूब परिश्रम किया था. दिन-रात एक कर दिया था. इसका फल भी इन्हें मिला, और आज वो बिहार बोर्ड 10वीं की टॉपर के तौर पर शुमार हैं. इन्हें कुल 97.8% मार्क्स मिले हैं. अंशु को मिल. हिंदी में पूरे 100 नंबर मिले हैं. वहीं गणित में 98, विज्ञान में 98, संस्कृत में 97, समाजिक विज्ञान में 96, और अंग्रेजी में 84 नंबर मिले हैं. हालंकि बिहार बोर्ड के मैट्रिक की परिक्षा में अंग्रेजी के नंबर नहीं जोड़े जाते हैं.

रंजन वर्मा ने फहराया सफलता का परचम
टॉपर रंजन वर्मा की बात करें तो वो भोजपुर के रहने वाले हैं. वो अगियाऊं बाजार हाई स्कूल के स्टूडेंट हैं. उन्हें भी 489 अंक मिले हैं. यानी 97.8% मार्क्स हासिल हुए हैं. स्कूल में भी उनकी पहचान एक कुशाग्र बुद्धी वाले छात्र की थी. मैट्रिक की परिक्षा को लेकर वो पूरी तरह से अपनी स्टडी पर फोकस कर रहे थे. उनकी कड़ी तपस्या का ही परिणाम है कि उन्हें आज टॉपर का खिलाब प्राप्त हुआ है. रंजन को हिंदी में 97, गणित में 100, विज्ञान में 97, संस्कृत में 98, समाजिक विज्ञान में 97, और अंग्रेजी में 84 नंबर मिले हैं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
bihar board 10th result 2025 topper sakshi kumari anshu kumari ranjan verma prifle story matric
Short Title
साक्षी, अंशु कुमारी और रंजन वर्मा ने 10वीं में किया टॉप, जानें कैसा है इनके संघर
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bihar Board 12th Result 2025
Date updated
Date published
Home Title

साक्षी, अंशु कुमारी और रंजन वर्मा ने 10वीं में किया टॉप, जानें कैसा है इनके संघर्ष का सफर

Word Count
455
Author Type
Author