Bank of Baroda Recruitment: अगर आप बैंक की जॉब करना चाहते हैं तो आपके पास बढ़िया मौका है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने ऑफिस असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑफिशियल वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर सीधा लिंक पा सकते हैं. इस भर्ती अभियान के तहत बैंक में 500 पदों को भरा जाएगा. इन पदों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 3 मई से शुरू होगी और 23 मई 2025 को खत्म होगी.
यह भी पढ़ें- दिल्ली पब्लिक स्कूल से पढ़े हैं ये 5 एक्टर्स, आज कोई है नेशनल क्रश तो कोई अपनी एक्टिंग का मनवा रहा लोहा
Bank of Baroda Recruitment: पात्रता मापदंड
जो उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें 10वीं कक्षा (एसएससी/मैट्रिकुलेशन) पास होना चाहिए. उन्हें उस राज्य/संघ शासित प्रदेश की स्थानीय भाषा में प्रवीण होना चाहिए (यानी उम्मीदवार को उस राज्य/संघ शासित प्रदेश की स्थानीय भाषा पढ़ने, लिखने और बोलने में सक्षम होना चाहिए) जिसके लिए उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं.
उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 26 साल के बीच होनी चाहिए यानी अभ्यर्थी का जन्म 01.05.1999 से पहले और 01.05.2007 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए.
यह भी पढ़ें- केंद्रीय विद्यालय से पढ़ी हैं बॉलीवुड की ये 5 खूबसूरत एक्ट्रेस, किसी ने दिल्ली तो किसी ने बेंगलुरु से की है पढ़ाई
Bank of Baroda Recruitment: चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन परीक्षा के बाद उम्मीदवारों की स्थानीय भाषा परीक्षा (भाषा प्रवीणता परीक्षा) शामिल है, जिसमें उन्हें ऑनलाइन परीक्षा में पास होना होगा. प्रत्येक उम्मीदवार को लिखित (ऑनलाइन) परीक्षा के प्रत्येक भाग में न्यूनतम कट-ऑफ मार्क्स हासिल करने होंगे और साथ ही आगे की चयन प्रक्रिया में भाग लेने और रैंक सूची में आने क लिए कुल 100 अंकों में से न्यूनतम अंक (कट-ऑफ) हासिल करना होगा.
Bank of Baroda Recruitment: आवेदन शुल्क
सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹ 600/- है और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, ईएक्सएस, डीआईएसएक्सएस और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹ 100/- है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Bank of Baroda Recruitment
बैंक ऑफ बड़ौदा में 500 पदों पर बंपर भर्तियां, 10वीं पास फटाफट करें अप्लाई