Assam Board HS Result 2025: असम स्टेट स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने 12वीं क्लास के नतीजे जारी कर दिए हैं. स्टूडेंट्स अपने लॉगिन डिटेल्स का इस्तेमाल करके बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइटों पर असम बोर्ड HS कक्षा 12 का रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. असम बोर्ड के रिजल्ट का लिंक ऑफिशियल AHSEC वेबसाइट्स ahsec.assam.gov.in और assamresult.in पर उपलब्ध है. आर्ट्स स्ट्रीम में 81.03% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. साइंस में 84.88% और कॉमर्स में 82.18% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. वहीं वोकेशनल स्ट्रीम 68.55% स्टूडेंट्स इस परीक्षा में पास हुए हैं.
यह भी पढ़ें- IAS अफसर ने सोशल मीडिया पर कर दी इंग्लिश ग्रामर की गलती, लोग बोले- 'अंग्रेजी का ऐसा स्तर तो क्या उम्मीद करें'
Assam Board HS Result 2025: मोबाइल एप में भी देख सकते हैं रिजल्ट
असम बोर्ड कक्षा 12 का रिजल्ट देखने और डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट Google Play Store से UPOLOBDHA मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. मोबाइल ऐप में मार्कशीट देखने के साथ-साथ इसे डाउनलोड करने की सुविधा भी होगी. मोबाइल ऐप में उम्मीदवारों को परीक्षा और रिजल्ट के बारे में अधिक जानकारी देने के लिए और भी कई सुविधाएं दी गई हैं. स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर और कोड का इस्तेमाल करके अपना स्कोरकार्ड देख और डाउनलोड कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें- सिंधु जल संधि रद्द होने के बाद भारत को पाकिस्तान का पानी रोकने में कितना वक्त लगेगा?
Assam Board HS Result 2025: मार्कशीट में क्या-क्या होगा
असम बोर्ड कक्षा 12 के स्कोरकार्ड में स्टूडेंट्स के सभी विषयों में मिले मार्क्स दिखाई देंगे. यह रिजल्ट प्रोविजनल है और स्टूडेंट्स बाद में अपने स्कूल प्रशासन से संपर्क करके अपना रिजल्ट पा सकते हैं. हालांकि ऑनलाइन मार्कशीट का इस्तेमाल स्टूडेंट्स कॉलेज में एडमिशन के लिए संदर्भ के रूप में भी कर सकते हैं. मार्कशीट में स्टूडेंट्स के पर्सनल डिटेल्स के साथ-साथ सभी विषयों में उन्हें मिले मार्क्स और टोटल मार्क्स मौजूद होंगे.
यह भी पढ़ें- दिल्ली पब्लिक स्कूल से पढ़े हैं ये 5 एक्टर्स, आज कोई है नेशनल क्रश तो कोई अपनी एक्टिंग का मनवा रहा लोहा
AHSEC असम बोर्ड HS कक्षा 12 की परीक्षाएं 13 फरवरी से 17 मार्च के बीच दो शिफ्टों में आयोजित की गई थीं. वहीं प्रैक्टिकल एग्जाम्स 29 जनवरी से 10 फरवरी तक आयोजित किया गया था. AHSEC आर्ट्स स्ट्रीम में सबसे अधिक (2,30,091) स्टूडेंट्स हैं, इसके बाद साइंस में 57,724 स्टूडेंट्स, कॉमर्स में 17,869 और वोकेशनल एजुकेशन में 1,241 स्टूडेंट्स हैं. इसके अलावा इस साल छात्रों (1,44,502) की तुलना में अधिक छात्राओं (1,62,423) ने परीक्षा दी थी.
यह भी पढ़ें- ऑटोवाले की बेटी बनीं महाराष्ट्र की पहली मुस्लिम महिला IAS, UPSC में लाईं इतनी रैंक, जानें एजुकेशनल बैकग्राउंड
पिछले साल AHSEC असम बोर्ड HS कक्षा 12 का परिणाम 9 मई 2024 को घोषित किया गया था. AHSEC असम बोर्ड HS कक्षा 12 की परीक्षाएं पिछले साल 12 फरवरी से 13 मार्च के बीच आयोजित की गई थीं. पिछले साल कुल पास प्रतिशत 88.64 था. पिछले साल पास प्रतिशत 84.96 प्रतिशत से बढ़कर 2023 में 88.64 प्रतिशत हो गया.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Assam Board HS Result 2025
असम बोर्ड ने ahsec.assam.gov.in पर जारी किए 12वीं के नतीजे, जानें कितने स्टूडेंट्स हुए पास