एम्स आईएनआई सीईटी एडमिट कार्ड 2025: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस आज कभी भी एम्स INICET 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर सकता है. इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट में शामिल होने वाले उम्मीदवार एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in से अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे. उम्मीदवारों को हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर अपने क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल करके लॉगिन करना होगा.
यह भी पढ़ें- मॉडलिंग, फैशन डिजाइनिंग और भी बहुत कुछ..., जानें कौन हैं और क्या करती हैं कर्नल सोफिया कुरैशी की जुड़वां बहन
एम्स INICET 2025 का आयोजन 17 मई 2025 को किया जाएगा. एम्स INICET जुलाई 2025 सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन और एग्जामिनेशन यूनीक कोड (EUC) का जनरेशन 3 अप्रैल 2025 से शुरू हुआ था और रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 15 अप्रैल 2025 थी. इसके अलावा एप्लीकेशन फॉर्म को एडिट करने की आखिरी तारीख 25 अप्रैल 2025 थी और रिजेक्टेड इमेज में सुधार की अनुमति 16 अप्रैल से 18 अप्रैल 2025 तक शाम 5 बजे तक थी.
यह भी पढ़ें- 'ब्यूटी विद ब्रेन' हैं विदेश सचिव Vikram Misri की वाइफ डॉली, तस्वीरों में देखिए कैसे हर कदम पति का देती हैं साथ
AIIMS INICET Admit Card 2025: कैसे डाउनलोड करें
उम्मीदवार एम्स INICET जुलाई 2025 सत्र का हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-
- एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं.
- होम पेज पर Academic Courses सेक्शन पर जाएं.
- AIIMS INICET July2025 के लिंक पर क्लिक करें.
- अब अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए पूछे गए डिटेल्स भरकर सबमिट करें.
- आपका एडमिट कार्ड आपके कंप्यूटर स्क्रीम पर दिखाई देगा. इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए अपने पास रख लें.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

JEE Advanced 2025 Admit Card
AIIMS INI CET 2025 Admit Card: एम्स INICET का एडमिट कार्ड aiimsexams.ac.in से कैसे कर पाएंगे डाउनलोड?