AIBE 19 Result 2024: बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने 22 दिसंबर को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर AIBE 19 की आंसर की जारी की थी. तब से स्टूडेंट यह इंतजार कर रहे हैं कि BCI रिजल्ट कब जारी करेगा. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक AIBE के अधिकारियों के पास अभी तक AIBE 19 के नतीजों पर कोई अपडेट नहीं है. इससे जुड़े डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे.
बता दें पिछले साल AIBE रिजल्ट 27 मार्च को घोषित किया गया था. रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों को रिजल्ट चेक करने और उसे डाउनलोड करने के लिए AIBE 19 का फॉर्म भरते हुए बनाए गए यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा.
यह भी पढ़ें- AIBE 19 Exam Result 2024 चेक करने के लिए क्या करना होगा?
AIBE 19 Result 2024 पिछले साल क्या हुआ था?
बीसीआई ने 10 दिसंबर 2023 को AIBE 18 परीक्षा आयोजित की थी और 13 दिसंबर को प्रोविजनल आंसर की जारी की. जो उम्मीदवार प्रोविजनल आंसर की से संतुष्ट नहीं थे उन्हें 20 दिसंबर 2023 तक इस पर आपत्ति करने की अनुमति दी गई और एआईबीई 18 फाइनल आंसर की 21 मार्च 2024 को जारी की गई.
यह भी पढ़ें- BCI ने जारी की ऑल इंडिया बार एग्जाम की आंसर की, इस वेबसाइट से करें डाउनलोड
AIBE 19 Result 2024 कैसे डाउनलोड करें-
चरण 1: AIBE की ऑफिशियल साइट allindiabarexamination.com पर जाएं.
चरण 2: Result लिंक पर जाएं.
चरण 3: यूजर आईडी और पासवर्ड सहित जरूरी डिटेल्स भरें.
चरण 4: रिजल्ट सबमिट करें और डाउनलोड करें.
सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए पास प्रतिशत 45 प्रतिशत और एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 40 प्रतिशत निर्धारित किया गया है. अगर कोई प्रश्न अंतिम उत्तर कुंजी से हटा दिया जाता है तो पासिंग मार्क्स भी उसी के अनुसार समायोजित किए जाएंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

AIBE 19 Exam Result 2024
AIBE 19 Result 2024: कब जारी हो रहा है फाइनल आंसर की और रिजल्ट? जानें अधिकारियों ने क्या बताया