AIBE 19 Admit Card 2024: बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE) 19 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार परीक्षा के ऑफिशियल पोर्टल allindiabarexamination.com से AIBE 19 एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके परीक्षा के ऑफिशियल पोर्टल पर लॉग इन करके हॉल पास डाउनलोड किए जा सकते हैं. परीक्षा 22 दिसंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी.
यह भी पढ़ें- कितनी पढ़ी-लिखी हैं अल्लू अर्जुन की वाइफ? जानें बिजनेस वुमेन स्नेहा रेड्डी की नेटवर्थ
AIBE 19 Admit Card 2024 कैसे डाउनलोड करें-
स्टेप 1: ऑफिशियल वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज से AIBE 19 एडमिट कार्ड लिंक को सिलेक्ट करें.
स्टेप 3: स्क्रीन पर दिखाई देने वाले नए पेज पर अपने लॉगिन डिटेल्स जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड एंटर करें.
स्टेप 4: हॉल टिकट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
स्टेप 5: इसे डाउनलोड करें और आगे के इस्तेमाल के लिए इसका प्रिंटआउट ले लें.
इस लिंक से डाउनलोड करें AIBE 19 Admit Card 2024
AIBE 19 एग्जाम पैटर्न
AIBE 19 परीक्षा 50 से अधिक शहरों में ऑनलाइन और ऑफलाइन आयोजित की जाएगी. इसमें 100 ऑब्जेटिव टाइप क्वेश्चन होंगे. हर सही सवाल पर एक नंबर दिया जाएगा और गलत जवाब पर कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी.
जनरल कैटिगरी के उम्मीदवारों के लिए AIBE 19 पास प्रतिशत 40 प्रतिशत से 45 प्रतिशत के बीच है. अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) या विकलांग (PWD) कैटिगरी से संबंधित उम्मीदवारों के लिए पास प्रतिशत पहले के 35 प्रतिशत से बढ़ाकर 40 प्रतिशत कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें- IFS अपाला मिश्रा ने पति संग शेयर कीं रोमांटिक तस्वीरें, काफी खूबसूरत है लव स्टोरी
अखिल भारतीय बार परीक्षा या AIBE एक पात्रता परीक्षा है, जो भारतीय लॉ ग्रेजुएट के कानूनी ज्ञान और दक्षता का मूल्यांकन करने के लिए आयोजित की जाती है, जो लॉ की प्रैक्टिस करने की इच्छा रखते हैं. परीक्षा के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों को बीसीआई मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों या कॉलेजों से तीन या पांच वर्षीय एलएलबी पाठ्यक्रम पूरा करना होगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
AIBE 19 Admit Card 2024 जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड