AFCAT Result 2025: इंडियन एयरफोर्स (IAF) ने एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) 01/2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है. 22 और 23 फरवरी को यह परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमें देशभर के लाखों उम्मीदवारों ने एग्जाम दिया था. जो कैंडिडेट्स कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम में शामिल हुए थे, वे ऑफिशियल वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इंडियन एयरफोर्स का लक्ष्य ग्रुप 'ए' राजपत्रित अधिकारी पदों की 336 खाली वैकेंसी को भरना है. परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार चयन के अगले चरणों में आगे बढ़ेंगे.
यह भी पढ़ें- AFCAT Admit Card 2025: इस डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें हॉल टिकट, जानें कहां-कहां से एग्जाम में पूछे जाएंगे सवाल
AFCAT 2025 का रिजल्ट देखने के स्टेप्स-
उम्मीदवार इन आसान से स्टेप्स को फॉलो करके अपना AFCAT 2025 का रिजल्ट चेक कर सकते हैं-
स्टेप 1: AFCAT की आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाएं.
स्टेप 2: अपने रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और पासवर्ड के साथ लॉग इन करें.
स्टेप 3: रिजल्ट सेक्शन पर जाएं और अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करें.
स्टेप 4: भविष्य के संदर्भ के लिए अपने स्कोरकार्ड को सहेजें या प्रिंट करें.
AFCAT 01/2025 रिजल्ट को चेक करने का डायरेक्ट लिंक
AFCAT 2025 का फॉर्मेट
AFCAT 01/2025 की परीक्षा दोनों दिन 2 शिफ्ट में आयोजित की गई थी जिसमें 100 मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन पूछे गए थे और कुल 300 नंबरों के थे. इसमें जनरल अवेयरनेस, वर्बल एबिलिटी इन इंग्लिश, न्यूमेरिकल एबिलिटी, रीजनिंग और मिलिट्री एप्टीट्यूड से सवाल पूछे गए थे. इस परीक्षा की अवधि 2 घंटे की थी और निगेटिव मार्किंग भी हुई थी. हर गलत जवाब पर 1 नंबर काट लिए गए थे.
यह भी पढ़ें- AFCAT 2 2024 का रिजल्ट जारी, afcat.cdac.in पर इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक
सिलेक्शन के अगले स्टेप में क्या होगा
जिन उम्मीदवारों ने AFCAT 2025 की परीक्षा पास कर ली है, वे अब इंटरव्यू राउंड के लिए आगे बढ़ेंगे. एयरफोर्स सिलेक्शन बोर्ड के इंटरव्यू में उनकी लीडरशिप स्किल, पर्सनालिटी और कम्युनिकेशन स्किल का मूल्यांकन किया जाएगा. AFSB इंटरव्यू के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को एयर फ़ोर्स एकेडमी में ट्रेनिंग के लिए फाइनल सिलेक्शन से पहले एक मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार AFCAT की ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

AFCAT 2025
एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट का रिजल्ट afcat.cdac.in पर जारी, जानें सिलेक्शन का अगला स्टेप