डीएनए हिंदी:कोरोना के बढ़ते मामले के बाद दिल्ली में लगे येलो अलर्ट का असर दिल्ली मेट्रो में देखने को मिल रहा है. दिल्ली सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन में मेट्रो केवल 50% क्षमता के साथ ही चल सकेगी. इस फैसले से मेट्रो स्टेशनों के बाहर लंबी लाइनें लगने लगी हैं. लोगों को ऑफिस और जरूरी काम से जाने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. पीक आवर्स में ये लाइन कई किमी तक दिखाई दे रही हैं.
बच्चे हो या बूढ़े, सभी लाइनों में लगे
गुरुवार को कई मेट्रो स्टेशनों के बाहर लंबी लाइनें देखने को मिली. हमारे संवाददाता ने मेट्रो के एक सुरक्षाकर्मी से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि अभी ऊपर से कोई ऐसा ऑर्डर नहीं मिला है जिसमें दिव्यांगजनों, महिलाओं, वृद्ध लोगों के लिए अलग से लाइन बनवाने को कहा हो, इसलिए जब-तक ऑर्डर नहीं आ जाते सभी को एक लाइन में लगना होगा.
बंदिशें लगते ही दिल्ली मेट्रो का हुआ हाल बेहाल, मेट्रो स्टेशनों पर लगी लंबी कतारें, परेशान हुए यात्री#DelhiMetro #COVID19 pic.twitter.com/ue1x3moNg6
— DNA Hindi (@DnaHindi) December 30, 2021
दिल्ली में येलो अलर्ट के चलते जल्द ही मेट्रो की टाइमिंग में अभी और बदलाव किया जा सकता है फिलहाल के लिए किसी को भी मेट्रो के अंदर खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं है. इसलिए यात्रियों को रोककर अंदर भेजा जा रहा है. जिसकी वजह से लाइन लंबी हुई है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि सरकारी आदेशानुसार केवल 50 फीसदी के साथ ही मेट्रो संचालन की अनुमति है.
मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों में से एक ने बताया कि "कल तक इस तरह का कोई इंतजाम नहीं किया गया था. इसलिए मैं जिस टाइम से घर से निकलता हूं उसी टाइम निकला पर यहां पहुंचने पर देखा तो चौंक गया. मैं कॉर्पोरेट कंपनी में काम करता हूं और रोजाना नोएडा मेट्रो से ही जाता हूं. यहां पिछले 30 मिनट से खड़ा हूं लेकिन अभी भी आधी लाइन तक भी पहुंच नहीं पाया."
अगर आप भी मेट्रो से सफर करते हैं तो घर से थोड़ा पहले निकले ताकि आपको जहां जाना है वहां पहुंचने में देरी न हो.
ये है येलो अलर्ट की नई गाइडलाइन्स
1. रात 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा
2.स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे
3.सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, बैंक्वेट हॉल तत्काल प्रभाव से बंद रहेंगे
4.स्पा, जिम और एंटरटेनमेंट पार्क बंद रहेंगे
5.सांस्कृतिक और खेल एक्टिविटी पर पूरी तरह से पाबंदी
6.दुकानें और मॉल सुबह 10 से रात 8 बजे तक ऑड-इवन के आधार पर खुलेंगे
7.रेस्टोरेंट 50 फीसदी क्षमता के साथ सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक खुले रहेंगे
8.मेट्रो और बसें 50 फीसदी की क्षमता से चलेंगी
9.मेट्रो और बसों में खड़े रहने की इजाज़त नहीं होगी
10.शादी समारोह और अंतिम संस्कार में 20 लोगों को ही उपस्थित होने की इजाज़त
11.साप्ताहिक बाज़ार एक जोन में केवल एक खुलेगा, जिसमें 50 फीसदी दुकानदारों को ही इजाज़त होगी
12.धार्मिक स्थल खुले रहेंगे लेकिन श्रद्धालुओं की एंट्री पर पाबंदी रहेगी
13.सैलून खुल सकेंगे
- Log in to post comments